फिर से उठी मांग, इंडिया की जगह 'भारत' क‍िया जाए देश का नाम

By अंकित सिंह | Jun 02, 2020

एक बार फिर से इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि देश का नाम इंडिया है या भारत है या फिर हिंदुस्तान है। दरअसल इस चर्चा की शुरुआत एक याचिका के कारण हुई है। संविधान में संशाोधन कर ‘इंडिया’ शब्द के स्थान पर ‘भारत’ या ‘हिन्दुस्तान’ करने का निर्देश केन्द्र को दिए जाने के लिये सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में दावा किया गया है कि ‘भारत’ या ‘हिन्दुस्तान’ शब्द हमारी राष्ट्रीयता के प्रति गौरव का भाव पैदा करते हैं। इस याचिका पर शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई होनी थी लेकिन इसे सूची से हटा दिया गया था। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड नोटिस के अनुसार, इस मामले की सुनवाई अब दो जून को प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ को करना था। मंगलवार को भी इस याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। 

 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय एजेंडा पर मजबूती से अग्रसर है भारत; ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा ByeByeIndiaOnlyBharat

याचिका में सरकार को संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन के लिये उचित कदम उठाते हुये ‘इंडिया’ शब्द को हटाकर, देश को ‘भारत’ या ‘हिन्दुस्तान’ कहने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। यह अनुच्छेद इस गणराज्य के नाम से संबंधित है। यह याचिका दिल्ली के एक निवासी ने दायर की है और दावा किया है कि यह संशोधन इस देश के नागरिकों की, औपनिवेशिक अतीत से मुक्ति सुनिश्चित करेगा। याचिका में 1948 में संविधान सभा में संविधान के तत्कालीन मसौदे के अनुच्छेद 1 पर हुई चर्चा का हवाला दिया गया है और कहा गया है कि उस समय देश का नाम ‘भारत’ या ‘हिन्दुस्तान’ रखने की पुरजोर हिमायत की गयी थी। याचिका के अनुसार, यद्यपि यह अंग्रेजी नाम बदलना सांकेतिक लगता हो लेकिन इसे भारत शब्द से बदलना हमारे पूर्वजों के स्वतंत्रता संग्राम को न्यायोचित ठहरायेगा। याचिका में कहा गया है कि यह उचित समय है कि देश को उसके मूल और प्रमाणिक नाम ‘भारत’ से जाना जाये।

 

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने PM केयर्स फंड की घोषणा के लिए HC में दायर याचिका का किया विरोध

हालांकि विश्व में ऐसे बहुत ही कम देश है जिनके एक से ज्यादा नाम है। देश के संविधान के पहले ही अनुच्छेद में लिखा है इंडिया यानी कि भारत। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर देश एक है तो नाम एक क्यों नहीं? इसी सवाल के जवाब को तलाशने के लिए यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में दी गई है। याचिका में साफ तौर पर कहा गया है कि इंडिया शब्द गुलामी की निशानी है। अगर इंडिया की जगह भारत या हिंदुस्तान का इस्तेमाल होता है तो यह सब हमारे लिए गर्व करने वाली बात होगी। याचिकाकर्ता ने साफ तौर पर कहा के अनुच्छेद 1 में संशोधन कर इंडिया शब्द को ही हटा दिया जाए। देश को मूल और प्रामाणिक नाम भारत से ही मान्यता दी जानी चाहिए। उमा भारती ने भी इसका समर्थन किया है। मोदी सरकार के 1 साल पूरे होने के मौके पर उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इन ट्वीट्स में से 1-2 ट्वीट्स ऐसे भी थे जिनमें इंडिया का नाम भारत करने पर जोर दिया गया था। उमा भारती ने ट्वीट किया था कि एक देश या एक व्यक्ति के दो नाम नहीं होते जैसे कि सूर्य प्रकाश that is सनलाइट, ऐसा किसी का नाम नहीं होगा। इसी तरह से इंडिया that is भारत किसी का नाम होना हास्यास्पद है। यह जम्मू द्वीप भरतखंड है जो भरत के नाम पर भारत पड़ा है जो दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र थे एवं बचपन में शेर के ऊपर बैठकर उसके दांत गिना करते थे तथा जब वो आर्यव्रत के शासक बने तब हम जम्मू द्वीपे भारत वर्षे भारतखंडे यही हम कहीं भी पूजा करें तो संकल्प का मंत्र होता है। शायद भारत माता नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री होने की प्रतीक्षा में थी कि उसके माथे पर जो इंडिया शब्द दाग दिया गया उसको अब हम पौंछ दें।

प्रमुख खबरें

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री रफ्तार April में पड़ी सुस्त, Hyundai और Tata Motors में मामूली वृद्धि

CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

इस साल कितनी रहेगी भारत की जीडीपी, विश्व बैंक ने क्यों की भारत की तारीफ, IMF ने पाकिस्तान को दिया राहत पैकेज, जानिए क्यों रहा बिज़नेस वर्ल्ड के लिए अप्रैल का महीना खास

भारतीय छात्र-छात्राओं को निकालने के लिए भारत ने रुकवा दिया था Russia-Ukraine युद्ध : रक्षा मंत्री