MP में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या, सागर में अब तक हो चुकी है 2 मौत

By सुयश भट्ट | Jan 12, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेलगाम हो गया है। पिछले 24 घंटे में 3639 कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में करीब आठ महीने बाद 3500 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। सागर में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। सोमवार को सागर में ही 22 साल की लड़की की भी संक्रमण से मौत हो गई थी। 

इसी के साथ साथ अब एक्टिव केस की संख्या 14413 पहुंच गई है। मंगलवार को मिले कुल मरीजों में से 2622 लोगों कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 497 मरीज ठीक हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें:Coronavirus India Case | भारत में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमितों के लगभग 2 लाख नये मामले, 442 लोगों की गयी जान 

बताया जा रहा है कि ग्वालियर में ओमिक्रॉन ने दस्तक दी है।डीआरडीई वैज्ञानिक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है। वैज्ञानिक एक सप्ताह पहले ही चंडीगढ़ से लौटे थे। जिनोम सीक्वेंसिंग जांच में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। 

वहीं इंदौर, भोपाल और ग्वालियर कोरोना का हॉट स्पॉट बने हुए हैं। इन तीन जिलों में ही मंगलवार को 2100 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले। इंदौर में पिछले 24 घंटे में 1169 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4825 हो गई है। भोपाल में मंगलवार को 527 कोरोना मरीज मिले। भोपाल मे एक्टिव केस की संख्या पहुंची 2441 पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें:धनबाद में जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत 11 कैदी संक्रमित

इसी कड़ी में ग्वालियर में मंगलवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 502 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। ग्वालियर में नए मरीजों के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 1697 पहुंच गई है।

प्रमुख खबरें

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके

Sophie Molineux बनीं ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की नई कप्तान, Healy युग का अंत

Ravi Shastri का बड़ा दावा, टी20 विश्व कप 2026 में Team India को रोकना नामुमकिन