बडगाम उप चुनाव में तीन ‘आगा’ के बीच टक्कर, शिया समाज के तीन दिग्गजों की आमने-सामने की भिड़ंत से राजनीति गर्माई

By नीरज कुमार दुबे | Oct 22, 2025

मध्य कश्मीर में बडगाम विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव दिलचस्प हो गया है, जिसमें राजनीतिक रूप से प्रभावशाली शिया समुदाय के तीन मजबूत सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। हम आपको याद दिला दें कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 2024 के विधानसभा चुनाव में बडगाम और गांदेरबल सीट से विजयी हुए थे और बाद में उन्होंने अब्दुल्ला परिवार के गढ़ माने जाने वाले गांदेरबल सीट को अपने पास रखा तथा बडगाम सीट से इस्तीफा दे दिया जिसकी वजह से उप चुनाव आवश्यक हो गया। इस खाली सीट से अब नेशनल कॉन्फ्रेंस से आगा सैयद महमूद, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से आगा सैयद मुंतजिर मेहदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आगा सैयद मोहसिन अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।


पूर्व मंत्री सैयद महमूद ने विपक्षी दलों द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार की आलोचना को खारिज कर दिया। उन्होंने पांच साल के काम का हिसाब 12 महीनों में ही मांगने को ‘अनुचित’ करार दिया, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में ‘दोहरी शक्ति प्रणाली’ की जटिलताओं के मद्देनजर। सैयद महमूद ने कहा, ‘‘उमर अब्दुल्ला ने जो निष्ठा दिखायी है वह अद्वितीय है और मेरा मानना है कि कोई भी उनके प्रयासों की बराबरी नहीं कर सकता।’’ उन्होंने ‘दरबार स्थानांतरण’ की घोषणा और आरक्षण पर मंत्रिमंडल की उप-समिति की रिपोर्ट को उपराज्यपाल को भेजे जाने जैसे हालिया सरकारी फैसलों का जिक्र किया।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: दरबार मूव बहाल, CM उमर बोले- 5 साल बाद हो काम का आकलन

अपने रिश्तेदार और पीडीपी उम्मीदवार सैयद मुंतजिर मेहदी की चुनौती पर महमूद ने कहा, ‘‘यह राजनीति है और राजनीति में बेटा भी अपने पिता के खिलाफ लड़ सकता है...हालांकि हमारा पारिवारिक रिश्ता है, लेकिन हम दो अलग-अलग पार्टियों से हैं। हम दोनों को इस आजादी का आनंद लेने दीजिए।’’ बडगाम उपचुनाव प्रचार से पार्टी सांसद आगा रूहुल्लाह की अनुपस्थिति पर सैयद महमूद ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।


दूसरी ओर, पीडीपी के सैयद मुंतजिर मेहदी न केवल विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं, बल्कि वह ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा लोगों की उपेक्षा किए जाने’ के मुद्दे पर भी चुनाव लड़ रहे हैं। मेहदी ने उमर अब्दुल्ला पर लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि अब्दुल्ला ने भारी मत से जीतने पर बडगाम सीट कायम रखने का वादा किया था लेकिन एक हफ्ते में ही इस सीट से इस्तीफा दे दिया।


तीसरे उम्मीदवार आगा, भाजपा के सैयद मोहसिन को नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी दोनों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस सफल नहीं हुई है। उसने आज तक बडगाम के लिए क्या किया है? उसने 50 साल तक शासन किया...और पीडीपी ने 2002 से बडगाम की उपेक्षा की है।’’ सैयद मोहसिन ने दावा किया कि केंद्र में भाजपा के एक दशक लंबे शासन के दौरान जम्मू-कश्मीर में विकास हुआ। उन्होंने उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा, ‘‘लोगों को अनुच्छेद 370 या राज्य के दर्जे की परवाह नहीं है, वे विकास और रोजगार चाहते हैं।''


हम आपको बता दें कि बडगाम उपचुनाव के लिए अब तक 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस सीट के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। पिछले साल हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान उमर अब्दुल्ला ने बडगाम से 36,010 वोटों के साथ जीत हासिल की थी, जबकि पीडीपी के मेहदी को 17,525 वोट मिले थे।

प्रमुख खबरें

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा