बच्चों में बढ़ रही पित्ताशय की पथरी! डॉक्टरों ने जंक फूड को ठहराया जिम्मेदार, अलर्ट जारी

By Renu Tiwari | Aug 31, 2025

पित्ताशय की पथरी को पहले सिर्फ व्यस्कों की बीमारी माना जाता था, लेकिन अब भारत में बच्चों में भी यह बढ़ती जा रही है। ऐसे में बाल रोग विशेषज्ञ लोगों को अधिक जागरूक होने और बचाव की सलाह दे रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, भारत के अस्पतालों और क्लीनिक में बच्चों में पित्ताशय की पथरी के मामले बढ़ रहे हैं, जो बच्चों के स्वास्थ्य में एक चौंकाने वाला बदलाव है।

आम तौर पर इसे मध्य आयुवर्ग के लोगों की समस्या माना जाता था, लेकिन अब छह साल के बच्चों में भी पित्ताशय की पथरी की समस्या देखी जा रही है जिससे चिकित्सकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों में चिंता बढ़ गई है। पित्ताशय की पथरी, पित्ताशय में बनने वाले छोटे-छोटे कठोर पत्थर होते हैं। ये पित्त में मौजूद कोलेस्ट्रॉल या बिलीरुबिन से बनते हैं। जब ये पत्थर पित्ताशय या पित्त नली में फंस जाते हैं, तो पेट में तेज दर्द, मतली, उल्टी और पाचन की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में ED का बड़ा एक्शन: करोड़ों के बैंक घोटाले में जब्त हुईं 10 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां

‘इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स’ (आईएपी) द्वारा पांच बड़े शहरों में हाल में किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचने वाले लगभग हर 200 में से एक बच्चे में पित्त की पथरी की शिकायत पाई गई। यह समस्या खासकर उन बच्चों में अधिक देखी गई है जो आलसी होते हैं और अधिक ‘जंक फूड’ व तला-भुना खाना खाते हैं। ‘एकेडमी ऑफ फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया’ के चेयरमैन डॉ. रमण कुमार ने समय पर सही इलाज की आवश्यकता पर जोर दिया।

चिकित्सक ने कहा, ‘‘पित्ताशय की पथरी का पता लगाने के लिए अल्ट्रासाउंड एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है। कई मामलों में खासकर जब बच्चों में कोई लक्षण नहीं होते, हम दवाओं और खानपान में बदलाव से इलाज कर सकते हैं। लेकिन जब पथरी की वजह से पित्ताशय में सूजन या पैनक्रिएटाइटिस जैसी समस्या हो जाती है, तब सर्जरी करनी पड़ सकती है।’’ जहां बच्चों में लक्षण साफ दिखाई देते हैं या कोई समस्या होती है, वहां लैप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी सबसे प्रचलित उपचार है।

इसे भी पढ़ें: किसी के निर्देश पर नहीं चलेंगे, रूस से तेल खरीद पर Peter Navarro को पूर्व राजनयिक ने दिया करारा जवाब

लेकिन उन बच्चों में मुश्किलें आती हैं जिनमें अल्ट्रासाउंड में पथरी पाई जाने के बावजूद कोई खास लक्षण नहीं होते। डॉ. सिन्हा कहते हैं कि बिना लक्षण वाले बच्चों के लिए या तो कुछ समय इंतजार किया जाता है या जरूरत पड़ने पर सर्जरी की जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘माता-पिता को इंतजार करने के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताओं के जोखिम को समझना चाहिए और आपसी समझ के आधार पर उचित निर्णय लेना चाहिए। कई माता-पिता पीलिया या अग्नाशय की सूजन जैसी परेशानी होने का जोखिम नहीं लेना चाहते और इसलिए जल्दी सर्जरी करवाने का विकल्प चुनते हैं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील