वाराणसी: पौराणिक तालाबो में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी

By आरती पांडेय | Jul 22, 2021

वाराणसी में इन दिनों पौराणिक तालाबो में ऑक्सीजन की कमी के चलते मछलियों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया है। यह मामला तब सामने आया जब शिवपुर में स्थित रानी की पोखरी में अचानक भारी मात्रा में मछलियों के मरने के बाद आस-पास के इलाके में तेज बदबू फैलने लगी। लोगों के द्वारा मछलियों के मरने की सूचना के बाद नगर आयुक्त समेत मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने पहुँच कर मछलियों के मरने को जाट में जुट गई है हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगो के मदद से मरे हुए मछलियों को तालाब से निकलवाकर गड्ढे में दफन करने का काम जारी कर दिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में सुभासपा पार्टी द्वारा महंगाई के विरोध में प्रदर्शन


करीब 22 बीघे में फैले इस पौराणिक तालाब में रख-रखाव के आभाव में जरूरत से ज्यादा जलकुम्भी देखने को मिली। मछलियों के मरने का प्रथम कारण पानी मे ऑक्सीजन की कमी बतायी जा रही है लेकिन दूसरी ओर जहर की जांच के लिए सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। आपको ये भी बताते चले कि तालाब के किनारे अवैध कब्जे,दूषित जल और तालाब में फैले जलकुम्भी के चलते पानी गंदा हो चुका है जिसके कारण मछलियां मर रही है।

प्रमुख खबरें

सू्र्यकुमार यादव का नंबर 1 का ताज खतरे में, बाबर आजम मार सकते हैं बाजी

AC में हुआ धमाका, पोतियों की शादी में आए दादा की, हुई मौत

April में Petrol की बिक्री 12.3 प्रतिशत बढ़ी, चुनाव प्रचार के बावजूद भी Diesel की मांग घटी

Diabetes और Weight Loss के लिए बेहद लाभकारी है यह ड्रिंक, घर बनाकर करें तैयार