बाल तस्करी और देह व्यापार की सच्चाई ‘बेहद चिंताजनक’ : Supreme Court

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2025

देश में बाल तस्करी और देह व्यापार की “बेहद चिंताजनक” स्थिति पर संज्ञान लेते हुए उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि यौन तस्करी के पीड़ित, विशेषकर नाबालिग की गवाही को उचित महत्व और विश्वसनीयता दी जानी चाहिए।

न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि अदालतों को तस्करी की शिकार किसी नाबालिग पीड़िता के साक्ष्यों का मूल्यांकन करते समय उसकी अंतर्निहित सामाजिक-आर्थिक तथा कभी-कभी सांस्कृतिक असुरक्षा को ध्यान में रखना चाहिए, विशेषकर जब वह किसी हाशिये पर पड़े या सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से पिछड़े समुदाय से संबंधित हो।

शीर्ष अदालत ने ये टिप्पणियां लड़कियों की बाल तस्करी से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान कीं। अदालत ने कहा कि पीड़ितों के साक्ष्य का न्यायिक मूल्यांकन संवेदनशीलता और यथार्थवाद से युक्त होना चाहिए।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज