न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखना बार की जिम्मेदारी: सुप्रीम कोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2019

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के एक आवेदन पर सुनवाई के दौरान कहा कि न्यायपालिका की गरिमा को सुनिश्चित करना बार की जिम्मेदारी है। भूषण ने अटार्नी जनरल द्वारा उनके खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई से न्यायाधीश अरुण मिश्रा के हटने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा की पीठ ने कहा कि निष्पक्ष आलोचना होनी चाहिए लेकिन न्यायपालिका और न्यायाधीशों को बदनाम नहीं करना चाहिए।

 

पीठ ने कहा, ‘‘बार की आजादी कायम रखी जानी चाहिए। इसके साथ ही बार की भी जिम्मेदारी है कि न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखना सुनिश्चित करे।’’  अदालत ने कहा, ‘‘न्यायपालिका बार के ठोस स्तंभों पर खड़ी है।’’ अदालत में यह मामला तब उठा जब प्रशांत भूषण की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने कहा कि भूषण ने एक याचिका दायर की है जिसमें मामले की सुनवाई से न्यायमूर्ति मिश्रा के हटने की मांग की गयी है। 

इसे भी पढ़ें: हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ, निर्दोष कश्मीरियों पर हमला निंदनीय: जेटली

 

उन्होंने न्यायमूर्ति मिश्रा द्वारा जारी पूर्व के कुछ आदेशों का हवाला दिया। उस मामले का भी उल्लेख किया गया जिसमें शीर्ष अदालत ने न्याय के अधीन मामले पर वकीलों के मीडिया में जाने को लेकर टिप्पणी की थी और कहा कि इससे भूषण के मन में शंका बढ़ गयी। न्यायमूर्ति सिन्हा ने कहा, ‘‘न्यायाधीश स्वतंत्र होकर सोचते हैं। यह सामान्य सी बात है कि कुछ मामले में कुछ न्यायाधीश कड़ा रुख अपना सकते हैं जबकि दूसरे न्यायाधीशों का अलग दृष्टिकोण हो सकता है। इस संस्था की यही तो खूबसूरती है।’’ 

 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान