By निधि अविनाश | Feb 06, 2020
नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चीन में अब तक इस वायरस से 563 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके चपेट में 28000 से ज्यादा लोग आ चुके है। अब इस वायरस ने एक शिशु को भी चपेट में ले लिया है। जन्म के केवल 30 घंटे बाद ही शिशु कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। यह जानकारी चीन की सरकारी मीडिया ने दी है। बता दें कि यह शिशु कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले में सबसे कम उम्र का संक्रमित मरीज है। डॉक्टरो के मुताबिक शिशु गर्भावस्था के दौरान ही इस वायरस के चपेट में आ चुका था। ऐसे मामले को वर्टिकल ट्रांसमिशन कहा जाता है जिसके मुताबिक संक्रमित मां से बच्चे में गर्भावस्था के दौरान या जन्म के बाद संक्रमण फैलता है।
इसे भी पढ़ें: जानिए कब लगी थी पहली ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी, कोरोना वायरस भी इसमें शामिल
बता दें कि डॉक्टरों ने बच्चे को जन्म देने से पहले मां की जांच की थी जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी और इसकी वजह से शिशु के जन्म लेते ही वह इसकी चपेट में आ गया। माना जा रहा हैं कि यह संक्रमण 31 दिंसबर से चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ था और अब यह वायरस अमेरिका, भारत समेत कई देशों तक पहुंच गया है। भारत के केरल में इस वायरस की चपेट में 3 लोग आ चुकें हैं। यह वायरस छुआछूत जैसा है इसमें संक्रमित लोगों से हाथ मिलाने पर भी आप इसके चपेट में आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 563 हुई, 28 हजार से अधिक मामले आए सामने
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक इस वायरस की चपेट में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र 90 वर्ष थी और अब इस वायरस ने जन्म के 30 घंटे बाद ही शिशु को भी चपेट में ले लिया है। रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वाले 80 प्रतिशत मरीजों की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी।
इसे भी देखें-Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय