‘मदर इंडिया’ से जुड़ा किस्सा, फिल्म में बिरजू का किरदार निभा रहा था ये मशहूर एक्टर, बाद में हुआ रिप्लेस

By रेनू तिवारी | Jul 13, 2020

मुंबई। भारत के की सबसे पहली फिल्म जिसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। वो फिल्म थी  नरगिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राजकुमार की मदर इंडिया। फिल्म अब तक की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक हैं। बॉलीवुड में पुरस्कारों का इतिहास रचने वाली मदर इंडियां में एक मां की कहानी को दिखाया गया हैं कि कैसे वह देश की आजादी के बाद गरीबी में अपने परिवार का गुजारा करती हैं , साथ ही ये भी दिखाया गया है कि उस समय जमीदार कैसे गरीबों का खून पीते थे। फिल्म में मां और बेटी की कहानी पर फोकस किया हैं। मां कैसे अपने गुंडे बेटे बिरजू जोकि बागी है उसे खुद अपने हाथों से मार देती हैं। फिल्म में बागी बिरजू का किरदार सुनील दत्त ने निभाया था।

इसे भी पढ़ें: कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड के बदले सुर, काला जादू करने वाली डायन कहने के बाद अब कहा- मैं उनका सम्मान करता हूं

 

 भारतीय सिनेमा की चर्चित फिल्म ‘मदर इंडिया’ में बगावती चरित्र बिरजू से सुनील दत्त को काफी प्रसिद्धी मिली लेकिन उस किरदार को पहले जगदीप निभाने वाले थे। लेखक-फिल्म निर्माता रूमी जाफरी ने बताया कि इस फिल्म के निर्देशक महबूब खान के रिकॉर्डिस्ट पांडू दादा से उन्होंने यह बात सुनी थी। रूमी जाफरी ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘महबूब खान के रिकॉर्डिस्ट पांडू दादा के साथ जब मैं ‘आ अब लौट चले’ में एक लेखक के तौर पर काम कर रहा था तो उन्होंने मुझे बताया कि जब ‘मदर इंडिया’ में बिरजू का किरदार पहले जगदीप भाई निभाने वाले थे। मैं यह सुनकर चौंक गया।’’

इसे भी पढ़ें: अमिताभ ने जताया शुभचिंतकों का आभार, ट्वीट कर कहा- प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया

 

जगदीप ने अभिनेत्री नरगिस अभिनीत इस फिल्म में कुछ दिन शूटिंग भी की लेकिन निर्देशक महबूब खान को लगा कि उनके अंदर किरदार वाला गुस्सा नहीं आ रहा है। इसके बाद दत्त इस फिल्म में आए। जाफरी ने कहा, ‘‘जब मैंने जगदीप भाई से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें न केवल यह किरदार मिला था बल्कि उन्होंने कुछ दिन तक इसकी शूटिंग भी की। लेकिन महबूब खान को लगा कि उनके चेहरे पर वह गुस्सा नहीं आ रहा है और इसके बाद सुनील दत्त को लिया गया।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘कोई कभी विश्वास नहीं करेगा कि जगदीप भाई को पहले बिरजू का किरदार दिया गया था। मैं इस बात को रिकॉर्ड करना चाहता था। लेकिन दुख की बात है कि अब वह हमारे बीच नहीं हैं।’’ ‘शोले’ फिल्म में सूरमा भोपाली का किरदार अदा करने के लिए मशहूर जगदीप का 81 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। जाफरी ने कहा कि वह अभिनेता से पहली बार 1988 में तब मिले थे जब वह ‘सूरमा भोपाली’ की शूटिंग कर रहे थे। उन्होने कहा कि उनका संबंध अभिनेता के साथ काम से ऊपर था। उन्होंने कहा कि जगदीप काफी गर्मजोशी से भरे और प्यारे इंसान थे और फिल्मों में भले ही उनकी छवि हास्य कलाकार की रही हो लेकिन वास्तविक जीवन में वह गंभीर और विचारशील व्यक्ति थे।


प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त