कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी का टीजर रिलीज, पर्दे पर जयललिता की जिंदगी का सच

By रेनू तिवारी | Nov 23, 2019

 कंगना रनौत की मोस्ट अवेटिड फिल्म थलाइवी का पहला टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर रिलीज से पहले फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में कंगना की झलक दिखाई गयी थी। फिल्म में कंगना रनौत जयललिता का किरदार निभा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा की ब्लैक ड्रेस पर फिदा हुईं फीमेल फैंस, आप भी देखें तस्वीरें

कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का लुक जारी करते हुए लिखा, ‘हम उस महान हस्ती को जानते हैं लेकिन उसकी कहानी कहना अभी बाकी है।' इसके अलावा उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा था कि आप सभी को अगले साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीजर जरुर देखना चाहिए।

फिल्म थलाइवी का एक मिनट 30 सेकेंड का टीजर है जिसमें जयललिता की दो झलक दिखाई गयी है। टीजर के शुरू में जयललिता की एक्ट्रेस वाली और अंत में राजनीतिक छवी को दिखाया गया है। कंगना रनौत शुरूआत में तो जयललिता की एक्टिंग करती दिखाई दे रही हैं लेकिन जयललिता के राजनीतिक सफर के दौरान वह जिस तरह लगने लगी थी उसे फिल्म में दिखाने की पूरी कोशिश की गयी हैं।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड और क्रिकेट हैं भारत-अफगानिस्तान संबंधों के दो असल सितारे: अफगानिस्तानी राजदूत

कंगना ने जयललिता के किरदार में खुद को पूरी तरह से ढालने के लिए प्रोथेस्टिक मेकअप करवाया है ताकि वह पूरी तरह जयललिता की तरह दिख सकें। मेकर्स ने कंगना को पूरी तरह से जयललिता के किरदार में ढालने की कोशिश की है लेकिन कंगना का फीगर उनके किरदार से थोड़ा मेल खाता नहीं दिख रहा। फिल्म का टीजर शेयर करते ही चारों तरह से फिल्म के टीजर की तारीफ हो रही है। कंगना की अब तक की यह सबसे हाई बजट वाली फिल्मों में से एक है। 

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज