Trinamool ने ईडी के दलों पर हमलों को लेकर रिपोर्ट मांगने पर गृह मंत्रालय की आलोचना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2024

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों पर हमलों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगने के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की आलोचना की।

टीएमसी प्रवक्ता देबांग्शु भट्टाचार्य ने कहा कि गृह मंत्रालय (एमएचए) गैर-भाजपा दलों द्वारा शासित राज्यों में सरकारों से किसी भी मुद्दे पर रिपोर्ट मांगने में बहुत तत्पर रहता है, लेकिन जब भाजपा शासित राज्यों में कानून और व्यवस्था के मुद्दे होते हैं तो ऐसा करने में ‘आश्चर्यजनक रूप से सुस्ती’ होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से कितनी रिपोर्ट मांगी हैं, जहां महिलाओं, दलितों पर अत्याचार और अराजकता व्याप्त है।’’ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने कहा कि ईडी को तलाशी से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है तो राज्य सरकार कानून के अनुरूप उत्तर देगी।

प्रमुख खबरें

CBI ने साइबर अपराध गिरोह मामले में चीन के चार नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

NIA Officer की हत्या के मामले में अदालत का खंडित फैसला

भारत की भावी युद्ध शक्ति ‘JAI’ पर आधारित होगी : General Chauhan

Malappuram में जीत के जश्न के दौरान पटाखे में विस्फोट से यूडीएफ कार्यकर्ता की मौत