कोरोना वायरस की भेंट चढ़ा 2020 टेनिस, रद्द किए गए सभी मैच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2020

लंदन। विंबलडन प्रमुख रिचर्ड लुईस ने स्वीकार किया कि उन्हें डर है कि 2020 का बाकी टेनिस सत्र भी कोरोना वायरस की भेंट चढ़ सकता है। टेनिस के सभी टूर्नामेंट पिछले महीने के शुरू से ही बंद हैं और विंबलडन के दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द होने के बाद 13 जुलाई तक किसी टूर्नामेंट के होने की संभावना भी नहीं है। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिता के रद्द किये जाने से पहले फ्रेंच ओपन ने मई जून में होने वाले अपने टूर्नामेंट को सितंबर-अक्टूबर तक टाल दिया था। इस तरह से क्ले कोर्ट और ग्रास कोर्ट का एक भी टूर्नामेंट इस सत्र में नहीं खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: खिलाड़ियों से बोले PM मोदी: कोरोना के खिलाफ ‘Team India’ के रूप में भारत को विजयी बनाना है

आल इंग्लैंड क्लब के मुख्य कार्यकारी लुईस ने कहा ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह कहना अवास्तविक होगा कि हो सकता है कि इस साल आगे कोई टेनिस टूर्नामेंट न हो। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं चाहूंगा कि चीजें जल्द ही सामान्य हो जाएं ताकि जल्द से जल्द टूर्नामेंट शुरू हो सकें। कोई नहीं जानता कि क्या होगा।

प्रमुख खबरें

कोहरे ने थामी रफ्तार! दिल्ली से उड़ानों को लेकर आई एडवाइजरी

Christmas Party के लिए 5 मिनट में बनाएं Eggless Brownie, जानिए आसान रेसिपी

Goa Zilla Panchayat Elections on Dec 20: 50 सीटों के लिए वोटिंग, क्या हैं गाइडलाइंस, जान लें

केरल के LoP ने Meta को लिखा पत्र, सोशल मीडिया से पैरोडी गीत पोटिये केट्टिये को हटाने को कहा