बुडामेरु नदी के तटबंध की तीसरी दरार भरने का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा: मुख्यमंत्री Naidu

By Prabhasakshi News Desk | Sep 07, 2024

विजयवाड़ा । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि बुडामेरु नामक छोटी नदी के तटबंध की तीसरी दरार को भरने का काम जारी है और उन्होंने विश्वास जताया कि यह काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। नायडू ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, बुडामेरु की तीसरी दरार को बंद करने का काम महत्वपूर्ण चरण में है और यह जल्द पूरा हो जाएगा... पानी विजयवाड़ा में प्रवेश नहीं करेगा... रविवार शाम तक, बाढ़ का पानी सड़कों से पूरी तरह से निकल जाएगा। 


मुख्यमंत्री ने शनिवार को मंत्रियों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ टेलीकांफ्रेंस कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की समीक्षा की और उन्हें लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए विनायक चतुर्थी के दिन भी काम करने के निर्देश दिए। राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए नायडू ने कहा कि विजयवाड़ा के छठे खंड पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है, जहां से आवश्यक सामग्री वितरण में कमी की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों के घरों में हुए नुकसान का आकलन शीघ्र करने तथा यथाशीघ्र सफाई कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए।

प्रमुख खबरें

Putin के भारत दौरे से Pakistan में मचा हड़कंप, सत्ता के गलियारों से लेकर टीवी स्टूडियो तक दिख रही चिंता की लहर

Dhurandhar X Review | रणवीर सिंह की धुरंधर पर दर्शकों का प्यार बरसा, फिल्म को कहा दिलचस्प एक्शन-ड्रामा, देखें फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यु

IndiGo Flights Cancellation: उड़ानें रद्द होने के बीच DGCA ने फ्लाइट क्रू के लिए बनाए गए Weekly Rest Norms वापस लिए

IndiGo ने आज की सारी उड़ानें रद्द कीं, हजारों यात्री फंसे, Civil Aviation Minister ने Airline को लगाई फटकार