अमेरिकी शटडाउन खत्म करने पर सहमति, आज सीनेट में वोटिंग पर टिकी दुनिया की निगाहें

By Ankit Jaiswal | Nov 10, 2025

अमेरिका में 40 दिनों से जारी सरकारी शटडाउन खत्म होने की उम्मीद बढ़ गई है। रविवार को डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सीनेटरों ने व्हाइट हाउस के साथ मिलकर एक समझौते पर सहमति बनाई है। मौजूद जानकारी के अनुसार, यह समझौता सरकार को जनवरी तक अस्थायी फंडिंग देने और दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ (ओबामाकेयर) सब्सिडी पर वोटिंग कराने से जुड़ा है।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी संकेत दिया है कि “शटडाउन जल्द खत्म होने वाला है।” उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट्स अब समझ चुके हैं कि सरकार अवैध प्रवासियों के लिए कोई फंडिंग नहीं देगी। वहीं, सीनेट रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून ने बताया कि “डील लगभग तैयार है और वोटिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।”


रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून ने बताया कि समझौते पर काम लगभग पूरा हो गया है और अब इसे परीक्षण वोट के लिए रखा जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी प्रक्रिया में समय लग सकता है और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि दोनों पक्ष कितनी जल्दी सहमति बनाते हैं।


सीएनएन और सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस समझौते में कई प्रावधान शामिल हैं जैसे कि कृषि विभाग सहित कुछ विभागों के लिए अगले वित्त वर्ष तक पूर्ण फंडिंग, बाकी विभागों के लिए 30 जनवरी तक अस्थायी बजट व्यवस्था, और खाद्य सहायता कार्यक्रम (SNAP) के लिए सितंबर तक फंडिंग। बता दें कि इस कार्यक्रम को लेकर ही सबसे ज्यादा विवाद हुआ था क्योंकि इसके चलते लाखों गरीब परिवारों को मदद नहीं मिल पा रही थी।


विशेषज्ञों का कहना है कि यह समझौता एक बड़ी राजनीतिक राहत हो सकता है, क्योंकि लंबे शटडाउन के चलते लाखों कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला और कई सरकारी सेवाएं ठप पड़ी हैं। अब सबकी नजरें इस पर हैं कि वोटिंग में प्रस्ताव पास होता है या फिर अमेरिकी राजनीति एक बार फिर गतिरोध में फंस जाती है।


अमेरिकी मीडिया का कहना है कि अगर यह समझौता लागू हो जाता है तो यह अमेरिका के हाल के इतिहास में सबसे लंबा सरकारी शटडाउन समाप्त करने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित हो सकता है, जिससे आम नागरिकों और कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी।


अगर सीनेट में यह प्रस्ताव पास हो जाता है, तो इसे प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रपति की मंजूरी भी लेनी होगी। अब सभी की नजरें सोमवार की वोटिंग पर हैं, जिससे तय होगा कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का शटडाउन आखिर कब खत्म होगा हैं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील