By अंकित सिंह | Dec 22, 2025
यूपी विधानसभा में आज कोडीन सिरप को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हंगामे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है। बिना किसी का नाम लिए योगी ने कहा कि देश के अंदर दो नमूने हैं। एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा लखनऊ में। देश में कोई भी चर्चा होते ही वे तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं, और मुझे लगता है कि आपके 'बाबुआ' के साथ भी यही हो रहा है। वे भी इंग्लैंड की यात्रा के लिए फिर से देश छोड़ देंगे, और आप लोग यहाँ शोर मचाते रहेंगे।
साफ तौर पर योगी का इशारा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर था। इसके बाद योगी ने साफ तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से कोई मौत नहीं हुई है। दूसरा, इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने अदालत में यह मुकदमा जीत लिया है। तीसरा, उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े थोक विक्रेता, जिसे एसटीएफ ने सबसे पहले गिरफ्तार किया था, को समाजवादी पार्टी ने 2016 में लाइसेंस जारी किया था।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मामले में कोई भी आरोपी बच नहीं पाएगा। और चिंता मत कीजिए, समय आने पर बुलडोजर कार्रवाई की भी तैयारी कर ली जाएगी। तब शिकायत मत करना। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक 79 मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में 225 आरोपियों के नाम हैं। अब तक 78 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 134 फर्मों पर छापेमारी की गई है। मुझे लगता है कि अगर आप इस मामले की गहराई से जांच करेंगे, तो पाएंगे कि अंततः समाजवादी पार्टी से जुड़ा कोई नेता या व्यक्ति इसमें शामिल है... उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया है कि इस पूरे मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह लड़ाई लड़ी और जीती।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा था कि मामले की जांच जारी है और अब तक जितने भी लोग पकड़े गए हैं, उनके तार सपा से जुड़े हुए हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले विधान भवन में प्रवेश के दौरान पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी जांच जारी है और अभी तक जितने लोग पकड़े गए हैं, उनके तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। जांच होने दीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले से ही कुख्यात रही है और इस पूरे मामले में उसकी संलिप्तता सामने आएगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक राज्य स्तरीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) काम कर रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस और एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) से जुड़े अधिकारी शामिल हैं। किन-किन लोगों तक इस अवैध कारोबार का पैसा पहुंचा है, यह सब जांच में सामने आएगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयानों पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बारे में बस यही कहूंगा-‘यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा।