हनीट्रैप कांड में हुआ है बड़ा खुलासा, 8 लोगों को भेजा गया है नोटिस

By Suyash Bhatt | Oct 27, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप कांड को लेकर फिर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी मिली है कि आरती दयाल के परिवार पर याचिका को वापस लेने का रसूखदार दबाव बना रहे हैं। जिसमें मोनिका यादव की मानव तस्करी में आरोपी बनाए जाने की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि आरती दयाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने आठ लोगों को नोटिस भेजा है।

इसे भी पढ़ें:प्रॉपर्टी डीलर के जहर खाने के बाद कांग्रेस विधायक समेत चार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला हुआ दर्ज 

आपको बता दें कि आरती दयाल की याचिक पर 8 लोगों को हाईकोर्ट की तरफ से नोटिस भेजा गया है। नोटिस में उनसे जवाब मांगा गया है कि मोनिका यादव की मानव तस्करी के मामले में उन्हें आरोपी क्यों न बनाया जाए। और इसके साथ ही चार हफ्ते के अंदर इन सभी को जवाब देने के लिए कहा गया है।

वहीं वकील ने जानकारी देते हुए कहा है कि आरती के परिजन के पास मंगलवार को उन तीन लोगों ने फोन किए जिन्हें हाईकोर्ट से नोटिस जारी हुए हैं। उन्होंने ये भी बताया है कि दबाव बनाने की शिकायत आगामी दिनों में सबूत के साथ कोर्ट के समक्ष रखी जाएगी।

इसे भी पढ़ें:रेत कंपनी के रॉयल्टी ऑफिस में हुई तोड़फोड़, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल   

दरअसल मोनिका यादव के पिता ने इंदौर में बेटी की मानव तस्करी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरती दयाल, श्वेता जैन, अभिषेक समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में पुलिस ने भोपाल की संदिग्ध मास्टरमाइंड श्वेता स्वप्निल जैन, श्वेता विजय जैन सहित पांच महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया था।

जिन लोगों को भेजा गया है नोटिस

1.अमित टेरासा
2. मनोज त्रिवेदी
3.अरुण सहलोत
4.अरुण निगम
5.हरिश खरे
6.राजेश गुप्ता
7.हरभजन सिंह
8.मनीष अग्रवाल

प्रमुख खबरें

Electoral Bond योजना दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला:कांग्रेस नेता गहलोत का दावा

Prime Minister Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

PM Modi आरक्षण विरोधी हैं, वह आपका आरक्षण छीनना चाहते हैं : Rahul Gandhi

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल