टास के बिना टेस्ट के प्रयोग में कोई बुराई नहीं: मियांदाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2018

कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने टेस्ट क्रिकेट से टास की परंपरा खत्म करने के प्रस्ताव का समर्थन किया है। मियांदाद ने कहा कि इससे मेजबान टीमें अपने को रास आने वाली पिचों की बजाय बेहतर पिचें बनाने पर जोर देंगी। एक अन्य पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने कहा कि आईसीसी को खेल की परंपरा से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिये। मियांदाद ने कहा ,‘‘ मुझे टास की परंपरा खत्म करने के प्रयोग में कोई खामी नजर नहीं आती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे मैच खासकर टेस्ट क्रिकेट अच्छी पिचों पर खेला जायेगा।’’ इस महीने मुंबई में आईसीसी की क्रिकेट समिति की बैठक में इस पर बात की जायेगी कि खेल से टास खत्म कर देना चाहिये या नहीं। 

मियांदाद ने कहा, ‘‘हमने हाल ही में देखा है कि पाकिस्तान ने यूएई में मैच जीते हैं जहां पिचें धीमी और कम उछाल वाली होती है लेकिन आस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में वह जूझती नजर आई है। इसके लिये जरूरी है कि अच्छी पिचों पर क्रिकेट खेला जाये।’’ वहीं मलिक ने कहा कि टास से खेल और रोचक हो जाता है। उन्होंने कहा ,‘‘ इससे कप्तान की चतुराई और उपयोगिता की परख हो जाती है ।कई बार टास के समय लिये गए फैसलों से मैच के नतीजे पर असर पड़ता है। टास खत्म करने की बजाय मैच रैफरियों और अंपायरों की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्यूरेटर भी होने चाहिये।’’

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh : मरम्मत के लिए खड़ी बस के खाई में गिरने से 10 यात्री घायल

ED ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह मामले में उत्तराखंड के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Lok Sabha Election 2024: BJP में शामिल हुए दिल्ली-पंजाब के 1500 ज्यादा सिख, नड्डा बोले- ये हमारे लिए गौरव और खुशी की बात

Apple का सबसे बड़ा iOS तहलका मचाने को तैयार, फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे आप