भाजपा पर बरसे सिद्धरमैया, बोले- सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक आधार नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2019

बेंगलुरु। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भाजपा के पास कर्नाटक में सत्ता में बने रहने का कोई ‘‘नैतिक आधार’’ नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह के नेतृत्व वाली पार्टी ने अयोग्य घोषित किए गए 17 विधायकों को खरीद लिया। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) पिछले दरवाजे से सत्ता में आए हैं। उन्हें मुख्यमंत्री और मंत्रियों के तौर पर सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक आधार नहीं है।

इसे भी पढ़ें: येदियुरप्पा सरकार की किस्मत दांव पर, उपचुनाव में 15 में 6 सीटों पर जीत जरूरी

उन्होंने गडग जिला मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने खरीद-फरोख्त के जरिए सरकार बनाई, 17 लोगों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया और वे लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं। सिद्धरमैया का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने चेतावनी दी थी कि वह उनके (सिद्धरमैया) और जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी के उन आरोपों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे कि जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी ने अयोग्य घोषित किए गए इन 17 विधायकों को खरीदा है।  

प्रमुख खबरें

Akhlaq Case के आरोपियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने के कदम पर अदालत 23 दिसंबर को दलीलें सुनेगी

Income Tax Department ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से जुड़ी कंपनी समेत कई खाद्य कंपनियों पर छापेमारी की

Online Betting मामले की जांच के तहत ED ने उत्तर प्रदेश के YouTuber के नौ ठिकानों पर छापा मारा

‘शिक्षा का अधिकार’ के मूल उद्देश्य को विफल करती है अध्यापकों की अनुपस्थिति: Allahabad High Court