आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से किसी भी तरह से भिड़ने की जरूरत नहीं लगती: कोहली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2018

सिडनी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह यहां के पिछले दौरे की तुलना में अब ज्यादा परिपक्व हो गये हैं और उन्हें आगामी टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से किसी तरह से भिड़ने की जरूरत नहीं लगती। कोहली मैदान पर आक्रामक रवैये के लिये मशहूर हैं और 30 साल का यह खिलाड़ी पिछले दौर पर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छींटाकशी में भिड़ गया था लेकिन अब भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने बीते अनुभवों से सीख ली है और उन्हें श्रृंखला के दौरान इस तरह की किसी घटना की उम्मीद नहीं है। 

 


यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज से पहले बोले विजय, ऑस्ट्रेलिया में खेलना मुझे रास आता है

 

कोहली ने ‘मैक्वारी स्पोर्ट्स रेडियो’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछली बार की तुलना में मैं अब ज्यादा आत्मविश्वास से भरा हूं, मुझे किसी को भी कुछ साबित करने की जरूरत नहीं दिखती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मुझे प्रतिद्वंद्वी टीम के किसी खिलाड़ी से किसी तरह से भिड़ने की जरूरत नहीं है और मुझे लगता है कि जैसे जैसे आप आगे बढ़ते हो, इस तरह के बदलाव आते रहते हैं।’’ कोहली ने 73 टेस्ट में 54.57 के औसत से 6331 बनाये हैं जिसमें 24 शतक शामिल हैं। 

 

प्रमुख खबरें

भारत में अगले पांच से 10 साल में दोगुना हो जाएगी जस्ता की मांग

IPL प्रसारक पर भड़के Rohit Sharma, कहा व्यूज के चक्कर में खिलाडियों की निजता का कर रहे है उल्लंघन

Uttar Pradesh । नशे में धुत युवक ने फावड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Varanasi के विकास कामों को देखकर पर्यटक आश्चर्यचकित, Modi और Yogi सरकार की तारीफ की