कोच के विचार से कोई परेशानी नहीं कि कोई भी अपने स्थान को सुनिश्चित नहीं समझे: छेत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2019

नयी दिल्ली। सुनील छेत्री को नये कोच इगोर स्टिमक के इस विचार से जरा भी परेशानी नहीं है कि कोई भी खिलाड़ी टीम में अपने स्थान को सुनिश्चित नहीं समझ सकता जिसके कारण भारतीय फुटबॉलर को ‘कई फोन भी’ किये गये। छेत्री ने शनिवार को कहा कि स्टिमक ने हमें यह पहली ही बैठक में कहा था जो शानदार है। इसके कारण कई लोगों ने मुझे फोन भी किया। मुझे हैरानी होती कि अगर वह किसी खिलाड़ी से कहते कि लोग कुछ भी करें, तुम हमेशा खेलोगे। 

इसे भी पढ़ें: कोपा अमेरिका फुटबॉल टीम में मेस्सी और अगुरो के सुपरस्टार शामिल

थाईलैंड में आगामी किंग्स कप की तैयारियों के लिये भारतीय टीम का यहां शिविर लगा हुआ है जो स्टिमक का पहला टूर्नामेंट भी होगा। चौंतीस वर्षीय छेत्री ने साथ ही कहा कि स्टिमक ने यह बिलकुल सही चीज कही कि कोई कितना भी बढ़िया खेलता हो या फिर उसका बड़ा नाम हो, लेकिन जो बेहतर प्रदर्शन करेगा वही टीम में जगह बना पायेगा। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि उनकी निगाह में सभी एक हैं जो अच्छी चीज है क्योंकि हर किसी के पास टीम में जगह बनाने का मौका है। 

प्रमुख खबरें

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद