JNU में जमकर हुई नारेबाजी, बाबरी मस्जिद बनाने की उठी मांग, छात्र संघ ने कहा- यह इंसाफ की लड़ाई है

By अंकित सिंह | Dec 07, 2021

दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल, जेएनयू छात्र संघ बाबरी विध्वंस को लेकर जमकर नारेबाजी की और प्रोटेस्ट मार्च निकाला। छात्र संघ फिर से बाबरी मस्जिद बनाने की मांग की मांग कर रहे। छात्रों ने काफी देर तक नारेबाजी भी की। यह घटना 6 दिसंबर की रात का है। आपको पता था कि 6 दिसंबर 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद को तोड़ी गई थी। इसी के खिलाफ जेएनयू छात्र संघ के छात्रों का यह प्रदर्शन था। छात्रों ने कहा कि बाबरी मस्जिद का निर्माण इंसाफ के लिए लड़ाई है।


जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून और उपस्थित कई छात्रों ने दोबारा से बाबरी मस्जिद बनाए जाने की मांग की। जो नारा छात्रों की ओर से लगाया गया उसमें कहा गया- नहीं सहेंगे हाशिमपुरा, नहीं करेंगे दादरी, फिर बनाओ, फिर बनाओ बाबरी। इतना ही नहीं, इन छात्रों ने बीजेपी, आरएसएस और सरकार के खिलाफ पर आपत्तिजनक नारे लगाए। इस को लेकर एबीवीपी की ओर से शिकायत पर की गई है और छात्रों के खिलाफ एक्शन की मांग की गई है ताकि कैंपस का माहौल खराब ना हो। 


आपको बता दें कि 28 बरस पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में घटी यह घटना इतिहास में प्रमुखता के साथ दर्ज है, जब राम मंदिर की सांकेतिक नींव रखने के लिए उमड़ी भीड़ ने बाबरी मस्जिद ढहा दी थी। इससे देश के दो संप्रदायों के बीच पहले से मौजूद रंजिश की दरार बढ़कर खाई में बदल गई थी। इस घटना के बाद देश के कई इलाकों में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे, जिनमें जान और माल का भारी नुकसान हुआ।


प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री