Biden के तेल अवीव पहुंचते ही मुस्लिम देशों में मचा हड़कंप, सऊदी अरब में OIC की बैठक, इजरायल पर लगेगा तेल प्रतिबंध?

By अभिनय आकाश | Oct 18, 2023

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तेल अवीव का दौरा किया। उन्होंने सीधे-सीधे ये बता भी दिया कि वो इजरायल के समर्थन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। अमेरिका के इस कदम के बाद मुस्लिम देशों में भी हरकत देखने को मिली है। सऊदी अरब के जेद्दा शहर में ओआईसी की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई गई।ओआईसी देशों से ईरान ने इजरायल पर तेल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सऊदी अरब में मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी ने बैठक बुलाई है। जिसमें ईरान ने ओआईसी से इराजयली राजदूतों को हटाने की भी मांग की है।  

इसे भी पढ़ें: Biden in Israel: अमेरिका ने जो कहा वो किया पूरा, नेतन्याहू बोले- 7 अक्टूबर इजरायल के इतिहास का काला दिन

एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का इजरायल के पूर्ण समर्थन वाला बयान आया। जिसके बाद अरब देशों में भी हलचल तेज हो गई। हालांकि इस बात का अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से इजरायल जाकर उसे सपोर्ट करते हैं और हमास पर अमेरिका आक्रमक नजर आता है। फिर इस तरह की चीजें होंगी। इससे पहले हमास के चीफ की तरफ से भी सारे इस्लामिक देशों से अपील की गई है कि आप एक साथ आए और इसकी निंदा करें। 

इसे भी पढ़ें: US China Tension: साउथ चाइना सी में चीन की नापाक हरकत का वीडियो अमेरिका ने किया जारी, बताया बेहद चिंताजनक

इजरायल के खिलाफ ईरान ने मोर्चा संभाला हुआ है। हालांकि ईरान के खुद के हालात बेहद अच्छे नहीं हैं। हिजाब को लेकर वहां बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला था। देश की इकोनॉमी रसातल पर है। फिर भी उसकी तरफ से तीखे तेवर दिखाए जा रहे हैं। हालांकि ओआईसी में बाकी देशों का स्टैंड भी देखने वाला होगा। सऊदी और यूएई जैसे देश इसे इस्लाम बनाम बाकी  की जंग नहीं  बनाना चाहते। दिलचस्प बात ये है कि ओआईसी वो प्लेटफॉकर्म है जिसकी बुनियाद ही फिलिस्तीन के मुद्दे पर है। 

प्रमुख खबरें

हवन होने के बाद बची हुई राख का क्या करें? करें ये उपाय चमक उठेगी किस्मत

RSS chief Bhagwat ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की

ED ने 300 करोड़ रुपये के Ponzi scheme fraud मामले में दंपति को गिरफ्तार किया

Dungarpur Police ने लोगों से धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया