Rajasthani Chutney: खाने का स्वाद बढ़ा देगी ये 2 राजस्थानी चटनी, जानें बनाने की सबसे Easy Recipe

By अनन्या मिश्रा | Jan 13, 2026

सर्दियों के मौसम तीखा और चटपटा खाने का सभी का मन करता है। तीखा मिलते ही खाने का मजा दोगुना हो जाता है। ज्यादातर घरों में खाने के साथ चटनी जरूर दी जाती है। आमतौर पर हम सभी के घर में धनिया, हरी मिर्च और टमाटर की चटनी ज्यादा बनती है। लेकिन अगर आप भी एक तरह की चटनी खाकर बोर हो चुकी हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि इस विंटर सीजन में चटपटे स्वाद का तड़का लगाना चाहती हैं, तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको राजस्थान की दो स्पेशल चटनी की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं।


खास बात यह है कि आप इस चटनी को बनाकर स्टोर भी कर सकती हैं। जब भी स्नैक्स या खाना खाएं, तो इसको जरूर परोसें। यह चटनी कम सामान और झटपट बनाकर तैयार हो जाती है। तो आइए जानते हैं राजस्थान की इन स्पेशल चटनी रेसिपी के बारे में...

इसे भी पढ़ें: मसाले भूनते वक्त न करें यह एक गलती, जानें Perfect Gravy बनाने का सीक्रेट फॉर्मूला


हरी मिर्च दही की चटनी रेसिपी

इस चटनी को बनाने के लिए तीखी वाली पतली और हरी मिर्च धो लें।

हरी मिर्च की डंठल तोड़कर अलग कर दें और सूखने दें।

फिर मिक्सर जार में सभी मिर्च को तोड़कर पीस लें।

इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर इसमें राई और हींग का तड़का लगाएं।

पिसने के बाद इसमें पिसी हुई मिर्च डालकर मिक्स करें और गैस का फ्लेम बंद कर दें।

अब ऊपर से नमक और दो चम्मच दही डालकर मिक्स करें।

इस आसान तरीके से हरी मिर्च दही की तीखी चटनी बनकर तैयार है।

आप इसको स्टोर करके फ्रिज में रख सकती हैं।


लहसुन और मूंगफली की चटनी रेसिपी

एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करना है।

फिर इसमें मूंगफली डालकर रोस्ट कर लें।

इसके बाद लहसुन की कलियां छीलकर इनको भी भून लें।

फिर कश्मीरी साबुत लाल मिर्च भी भूनें।

सभी चीजों को ठंडा करके मिक्सर जार में भून लें।

इन सभी चीजों को पीसने के दौरान चीनी, नमक और थोड़ी देगी मिर्च भी डालें।

अब एक पैन में थोड़ा सा तेल और राई डालकर चटनी में डाल दें।

आप इस चटनी को कांच के जार में भरकर महीनेभर के लिए स्टोर करके रख सकती हैं।

प्रमुख खबरें

Bihar में बुजुर्गों को अब घर पर मिलेगी जमीन- फ्लैट की रजिस्ट्री की सुविधा: नीतीश कुमार

Alyssa Healy का चौंकाने वाला Retirement, T20 World Cup से पहले भारत के खिलाफ खेलेगी आखिरी Series

New Tata Punch का Command Max अवतार! धांसू Look, Smart फीचर्स और CNG का भी ऑप्शन

Gen Z को लेकर PM Modi का बयान सही है या Manish Tewari की चिंता सही है?