August Vrat Tyohar 2025: अगस्त के महीने में पड़ रहे हैं ये 21 बड़े तीज-त्योहार, यहां जानें पूरी लिस्ट

By अनन्या मिश्रा | Aug 02, 2025

हर साल की तरह इस बार भी अगस्त का महीना धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद खास रहने वाला है। अगस्त का महीना परंपरा, आस्था और भक्ति से जुड़ी तमाम शुभ तिथियों को अपने साथ लेकर आता है। विशेष तौर भगवान शिव, भगवान श्रीकष्ण और श्रीगणेश से जुड़े पर्व जैसे सावन के सोमवार, रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, राधा अष्टमी और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे पर्व लोगों को इस महीने भक्तिभाव से सराबोर कर देते हैं।


बता दें कि साल 2025 में अगस्त का महीना अधिक विशेष हो गया है। क्योंकि इस महीने कई बड़े व्रत-त्योहार एक-दूसरे के समीप आ रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप सभी महत्वपूर्ण पर्वों की तिथियों की जानकारी हो। जिससे कि आप पूरे विधि-विधान से पूजा और व्रत की तैयारियां कर सकें। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको अगस्त 2025 में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 4 August 2025 | आज का प्रेम राशिफल 4 अगस्त | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन


अगस्‍त 2025 के तीज-त्‍योहार की लिस्‍ट

1 अगस्‍त 2025 दुर्गाष्‍टमी

4 अगस्‍त 2025 सावन का आखिरी सोमवार

5 अगस्‍त 2025 पुत्रदा एकादशी

6 अगस्‍त 2025 प्रदोष व्रत

8 अगस्‍त 2025 वरलक्ष्‍मी व्रत

9 अगस्‍त 2025 रक्षाबंधन

10 अगस्‍त 2025 गायत्री जापम

12 अगस्‍त 2025 कजली तीज

14 अगस्‍त 2025 बलराम जयंती

16 अगस्‍त 2025 जन्‍माष्‍टमी

17 अगस्‍त 2025 सिंह संक्रंति

19 अगस्‍त 2025 अजा एकादशी

20 अगस्‍त 2025 प्रदोष व्रत

21 अगस्‍त 2025 मासिक शिवरात्रि

22 अगस्‍त 2025 पिठोरी अमावस्‍या

23 अगस्‍त 2025 भाद्रपद अमावस्‍या

25 अगस्‍त 2025 वराह जयंती

26 अगस्‍त 2025 हरतालिका तीज

27 अगस्‍त 2025 गणेश चतुर्थी

30 अगस्‍त 2025 ललिता सप्‍तमी

31 अगस्‍त 2025 राधा अष्‍टमी, महालक्ष्‍मी व्रत प्रारंभ

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील