Relationship Advice । आपकी इन बुरी आदतों से बर्बाद हो जाएगा आपका रोमांटिक रिश्ता, आज ही इनमें बदलाव करें

By एकता | Mar 13, 2024

रिश्ते निभाना उतना भी आसान नहीं है, जितना हमें लगता है। इन्हें बेहतर बनाने के लिए हमें लगातार इनपर काम करना पड़ता है क्योंकि एक समय के बाद हर रिश्ता बदलाव मांगता है। यह पहचानना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या बदलने की जरूरत है। बदलाव खुद से शुरू होता है। इसलिए अपनी उन आदतों की पहचान करें, जो आपके रिश्ते को बेहतर बनाने से रोक रही है।


हमारी आदतें चुपचाप हमारे रिश्ते को खराब कर देती है। ये आदतें साझेदारी के भीतर गलतफहमी, संघर्ष और समग्र असंतोष में योगदान कर सकती हैं। इसलिए अपनी बेकार आदतों को पहचाने और उनसे निपटने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपको अपने रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। चलिए जानते हैं रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए आपको आपकी कौन सी आदतों में बदलाव करने से शुरुआत करनी चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: Intimacy Tips । रिश्ते में नहीं रहे पहले जैसे मजे? एक्सपर्ट की इन टिप्स की मदद से पार्टनर के साथ बढ़ाएं नजदीकियां


अपना सारा खाली समय हमेशा पार्टनर के साथ बिताने की कोशिश करते हैं

रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए पार्टनर के साथ समय बिताना जरुरी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अपना सारा समय पार्टनर को ही दे दें। अपने खाली समय में से थोड़ा खुद के लिए रखें। एक-दूसरे को समय देने से रिश्ता बेहतर होता है और कपल के बीच सुरक्षित भावना पैदा होती है।


मेरा साथी जानता है कि मैं क्या चाहती हूँ

आपका पार्टनर एक आम इंसान है, जिसके पास आपका दिल और दिमाग पढ़ने की क्षमता नहीं है। ऐसे में अगर आपको कोई चीज चाहिए तो पार्टनर को मुँह से कहकर बताएं। बिना बताएं उनसे अपेक्षा करेंगे कि वो आपके मन की बात समझ जाए तो इससे आपको ही निराशा होगी।


बाहरी 'समय-सीमा' के आधार पर निर्णय लेना

काल्पनिक समयरेखा के आधार पर जीवन के प्रमुख निर्णयों की योजना बनाने से अधिक दबाव पड़ता है। इसके बजाय, इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि रिश्ते के लिए क्या सही लगता है और आप वास्तव में किसके लिए तैयार हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । ब्रेकअप के बाद नए रिलेशनशिप में आने से घबरा रहा है दिल? एक्सपर्ट की इन टिप्स से मिलेगी मदद


लड़ाई-झगड़ों को 'जीतने' पर ध्यान केंद्रित करना

'हर कीमत पर जीतने' की मानसिकता आपके रिश्ते को ले डूबेगी। इसके बजाय, रिश्ते की समस्या को सुलझाने और एक-दूसरे की ज़रूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करें। 'जीत-जीत' पर ध्यान दें, न कि 'मैं जीत-आप हारे' पर।


दूसरे लोगों से अपने रिश्ते की तुलना करना

हर रिश्ते का अपना इतिहास, यात्रा और जीवनशैली होती है। दूसरो की बजाय अपने रिश्ते पर ध्यान दें। इससे आपको यह जानने और समझने में मदद मिलेगी कि आपके रिश्ते को कहाँ सुधार की जरूरत है। इसके अलावा आपको वह देखने में मदद मिलेगी जिसकी आप सराहना करते हैं, और एक-दूसरे के साथ अधिक जुड़ाव महसूस करेंगे।


प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh में 14 लोकसभा सीट पर एक बजे तक 39 प्रतिशत से अधिक मतदान

BJD Vs BJP की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी? अबकी बार Odisha में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

Jammu-Kashmir: बारामूला संसदीय सीट पर हुआ मतदान, बड़ी संख्या में लोगों ने डाला वोट

Delhi: मेट्रो स्टेशनों पर लिखी मिली धमकी, AAP का आरोप, CM केजरीवाल पर हमले की हो रही तैयारी