संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक, Gen Z प्रोटेस्ट के दौरान नेपाल की इन इमारतों को पहुंचा नुकसान

By अभिनय आकाश | Sep 12, 2025

नेपाल में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले के खिलाफ शुरू हुए जेन जेड विरोध प्रदर्शनों ने पूरे हिमालयी राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है। 8 सितंबर से शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन में 51 लोगों की जान जा चुकी है और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार गिर गई है।

इसे भी पढ़ें: क्या भारत में भी बन सकते हैं नेपाल जैसे हालात? स्थितियाँ क्या इशारे कर रही हैं?

प्रदर्शनकारियों ने हिमालयी राष्ट्र की कई ऐतिहासिक इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इनमें काठमांडू स्थित सिंह दरबार भी शामिल है, जो एशिया का 120 साल पुराना सबसे बड़ा महल है, जिसे 9 सितंबर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था। चंद्र शमशेर जंग बहादुर राणा द्वारा 1903 में निर्मित, सिंह दरबार नेपाल के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास था, और इसमें आठ आँगन और 1,700 कमरे थे।

नेपाल की संघीय संसद

सिंह दरबार के अलावा, 9 सितंबर को हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान नेपाल की संघीय संसद में भी तोड़फोड़ की गई। देश के लोकतंत्र का प्रतीक मानी जाने वाली इस संसद में राष्ट्रीय सभा और प्रतिनिधि सभा शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Nepal में हुई तेल की कमी, भारत ने धड़ाधड़ टैंकर भेजने शुरू कर दिए, ट्रंप पकड़ लेंगे माथा

नेपाली सर्वोच्च न्यायालय

1956 में निर्मित नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय पर भी आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। परिसर में आग लगा दी गई, जिससे कई कानूनी दस्तावेज़ नष्ट हो गए। 

नेपाली कांग्रेस का मुख्यालय

प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू स्थित नेपाली कांग्रेस के मुख्यालय को भी आग के हवाले कर दिया। नेपाली कांग्रेस नेपाल की गठबंधन सरकार का हिस्सा थी। इसके अलावा, उन्होंने नेपाली कांग्रेस नेता शेर बहादुर देउबा के आवास पर भी हमला किया।

राष्ट्रपति भवन

9 सितंबर को, प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के महाराजगंज स्थित राष्ट्रपति भवन, जिसे शीतल निवास के नाम से भी जाना जाता है, को भी आग के हवाले कर दिया। इसका निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शमशेर जंग बहादुर राणा ने 1923 में करवाया था।

बीरेंद्र अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर

काठमांडू के न्यू बानेश्वर में स्थित बीरेंद्र अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में भी 9 सितंबर को प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की। इसका औपचारिक उद्घाटन 1993 में हुआ था।


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी