इन कारणों से हो सकती है गॉल ब्लैडर में पथरी की समस्या, जानें कैसे करें बचाव

By प्रिया मिश्रा | Aug 11, 2022

पथरी की समस्या आजकल बहुत बहुत आम हो गई है। बड़ी संख्या में लोग इस समस्या से पीड़ित हैं। अक्सर खराब जीवनशैली और गलत खानपान की गलत आदतों की वजह से युवा भी इस समस्या से ग्रस्त हो जाते हैं। किडनी हमारे शरीर का एक अहम अंग है और यह खून से से खतरनाक और जहरीले पदार्थों को बाहर निकलने में मदद करती है। शरीर में पानी की कमी या अन्य कारणों से पथरी हो सकती है। पथरी की समस्या किडनी, पित्त की थैली और यूरीन पाइप में हो सकती है। पथरी में पीठ या पेट के निचले हिस्से में असहनीय दर्द होता है और साथ ही कई अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं पथरी होने के कारण - 


क्या है होता पित्ताशय?

बहुत से लोग पित्ताशय की पथरी से पीड़ित होते हैं। इससे पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में तेज दर्द होता है। हालांकि, पित्त पथरी दर्द का एकमात्र कारण है लेकिन हमेशा पथरी नहीं होती है। पित्ताशय की थैली यकृत के नीचे के ठीक बगल में स्थित एक छोटा अंग है। जिगर द्वारा उत्पादित अतिरिक्त पित्त पित्ताशय की थैली में जमा हो जाता है। कभी-कभी बहुत से लोगों को पित्ताशय की थैली में दर्द होता है। प्रारंभ में, पित्त पथरी को इस दर्द का एकमात्र कारण माना जाता है। लेकिन सभी मामलों में यही एकमात्र कारण नहीं है।

इसे भी पढ़ें: त्वचा से लेकर दिल तक के लिए फायदेमंद है कच्चा बादाम, इसके फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप

पित्ताशय में पथरी होने के कारण

कोलेस्ट्रॉल की अधिकता

पित्त में कोलेस्ट्रॉल अधिक मात्रा में मौजूद होता है। आमतौर पर पित्त में मौजूद कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने के लिए रसायन होते हैं। लेकिन अगर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक हो जाए तो इसे कम करना मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल क्रिस्टल के रूप में पित की थैली में जमा होने लगता है। यही बाद में गॉल ब्लैडर स्टोन का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ खरबूज ही नहीं, इसके बीज भी होते हैं बहुत फायदेमंद, कई समस्याओं में है रामबाण इलाज

बिलीरुबिन की मात्रा का बढ़ना

पित्त में बिलीरुबिन पाया जाता है। यह एक रसायन है जो लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने पर उतपन्न होता है। जब किसी कारण लिवर में बहुत अधिक मात्रा में बिलीरुबिन का उत्पादन होने लगता है तो इससे इससे  लिवर संबंधी बीमारियां जैसे लिवर सिरोसिस, पीलिया और पित्त की थैली में पथरी हो सकती है। 


पित्ताशय का ठीक से खाली न होना

अक्सर कई वजहों से पित्ताशय ठीक तरह से खाली नहीं हो पाता है। ऐसे में यदि पित्ताशय ठीक से खाली नहीं हो रहा हो तो इससे भी पित्त का अधिक जमाव हो सकता है। इसके कारण पित्त की थैली में पथरी बनने लगती है।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Google में कर्मचारियों की नौकरी पर लटक रही तलवार, लगातार जा रही नौकरी

लोकसभा चुनाव 2024: कॉमेडियन श्याम रंगीला वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: दोहरी दुविधा में फंसा गांधी परिवार? सोनिया गांधी चाहती हैं राहुल और प्रियंका उत्तर प्रदेश से लड़ें चुनाव, सूत्रों ने दी जानकारी

Google ने भारत और मैक्सिको में नौकरियां स्थानांतरित करने के लिए 200 कोर टीम कर्मचारियों को निकाला: रिपोर्ट