1 अक्टूबर से लागू हो रहे हैं ये बदलाव, पैसों से जुडे़ कामों पर पड़ेगा असर

By निधि अविनाश | Oct 01, 2021

1 अक्टूबर से कई चीजों में बदलाव होने वाले है और इसके लिए आम जनता को तैयार रहना होगा। आपको बता दें कि तीन बैकों की चेकबुक आज यानि कि 1 अक्टूबर से नहीं चलेगी वहीं डाकघर से ट्राजेक्शन भी अब मंहगा हो जाएगा। तो आइये जान लेते है 1 अक्टूबर से पैसों से जुड़े काम पर क्या बदलाव और आम जनता पर क्या असर पड़ेगा?

हर ऑटो पेमेंट के लिए देनी होगी मंजूरी

RBI के नियमों के मुताबिक, 1 अक्टूबर से डेबिट, मोबाइल पेमेंट के ऑटो पेमेंट के लिए अब ग्राहकों को मंजूरी देनी होगी। साफ शब्दों में समझे तो अगर आपके मोबाइल ऐप से अगर कोई बिला या सब्सक्रिप्शन चार्ज को अगर ऑटो मोड में डाला है तो अब इसकी हर पेमेंट के लिए ग्राहकों को मंजूरी देनी होगी। 

नहीं चलेगी चैकबुक

चीन बैंकों की चेकबुक नहीं चल पाएगी। यह बैंक- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहबाद बैंक है। इन बैंक के ग्राहकों के अकाउंट नंबर, IFSC और MICR कोड भी बदल गए है।

डाकघर से ट्राजैक्शन महंगा

डाकघर से लेनदेन भी महंगा होगा। ग्राहकों को भेजे जाने वाले sms  अलर्ट के लिए 12 रूपये देना होगा। इसके अलावा MUTUAL फंड में निवेश के नियमों में भी बदलाव होंगे। इसके जरिए अब mutual फंड हाउस में काम करने वाले जूनियर कर्मचारियों पर यह नियम लागू होंगे।

रिटयार्ड लोगों का जॉब एक्सचेंज शुरू होगा

60 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए नौकरी देने का एक्सचेंज पोर्टल शुरू होने वाला है। 

 

प्रमुख खबरें

Australia Bondi Beach Shooting | बॉण्डी बीच पर हुई गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट’ से प्रेरित थी, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया खुलासा

HD Kumaraswamy Birthday: विरासत से सीएम तक, एचडी कुमारस्वामी के 66वें जन्मदिन पर जानें उनके राजनीतिक सफर की खास बातें

Goa Nightclub Fire | गोवा में 25 लोगों को आग में झुलसाने वाले की अब खैर नहीं! थाई अधिकारियों ने लूथरा भाइयों को भारत डिपोर्ट किया

विजय दिवस पर पीएम मोदी ने जवानों के बलिदान-शौर्य का किया नमन, 1971 में आज के ही दिन सेना ने बदल दिया पाकिस्तान का भूगोल