1 अक्टूबर से लागू हो रहे हैं ये बदलाव, पैसों से जुडे़ कामों पर पड़ेगा असर

By निधि अविनाश | Oct 01, 2021

1 अक्टूबर से कई चीजों में बदलाव होने वाले है और इसके लिए आम जनता को तैयार रहना होगा। आपको बता दें कि तीन बैकों की चेकबुक आज यानि कि 1 अक्टूबर से नहीं चलेगी वहीं डाकघर से ट्राजेक्शन भी अब मंहगा हो जाएगा। तो आइये जान लेते है 1 अक्टूबर से पैसों से जुड़े काम पर क्या बदलाव और आम जनता पर क्या असर पड़ेगा?

हर ऑटो पेमेंट के लिए देनी होगी मंजूरी

RBI के नियमों के मुताबिक, 1 अक्टूबर से डेबिट, मोबाइल पेमेंट के ऑटो पेमेंट के लिए अब ग्राहकों को मंजूरी देनी होगी। साफ शब्दों में समझे तो अगर आपके मोबाइल ऐप से अगर कोई बिला या सब्सक्रिप्शन चार्ज को अगर ऑटो मोड में डाला है तो अब इसकी हर पेमेंट के लिए ग्राहकों को मंजूरी देनी होगी। 

नहीं चलेगी चैकबुक

चीन बैंकों की चेकबुक नहीं चल पाएगी। यह बैंक- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहबाद बैंक है। इन बैंक के ग्राहकों के अकाउंट नंबर, IFSC और MICR कोड भी बदल गए है।

डाकघर से ट्राजैक्शन महंगा

डाकघर से लेनदेन भी महंगा होगा। ग्राहकों को भेजे जाने वाले sms  अलर्ट के लिए 12 रूपये देना होगा। इसके अलावा MUTUAL फंड में निवेश के नियमों में भी बदलाव होंगे। इसके जरिए अब mutual फंड हाउस में काम करने वाले जूनियर कर्मचारियों पर यह नियम लागू होंगे।

रिटयार्ड लोगों का जॉब एक्सचेंज शुरू होगा

60 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए नौकरी देने का एक्सचेंज पोर्टल शुरू होने वाला है। 

 

प्रमुख खबरें

घुसपैठ सिर्फ BJP रोक सकती है, Amit Shah का दावा- Assam के 7 जिलों में 64 लाख Infiltrators

Menstrual Hygiene अब मौलिक अधिकार, Supreme Court ने इसे Right to Life से जोड़ा

Australian Open में Fitness Band पर बैन, अब Underwear में ट्रैकर पहनकर खेलेंगे Tennis स्टार्स?

China को Taiwan का एक और झटका! Campus Network पर TikTok समेत 6 Apps किए गए Ban