शाहरुख खान के ये मशहूर डायलॉग्स, जो बनाते हैं उन्हें बॉलीवुड का किंग

By रेनू तिवारी | Nov 02, 2020

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का  2 नवंबर 2020 को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख खान के फैंस केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं।शाहरुख खान सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल दुनिया में भी वह बादशाह है।शाहरुख खान को बॉलीवुड की दुनिया में एसआरके  के नाम से भी जाना जाता है।शाहरुख एक भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता , टेलीविजन व्यक्तित्व और बिजनेसमैन है।

भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया है, और फ्रांस की सरकार ने उन्हें ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस और लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है। खान की एशिया और भारतीय प्रवासी दुनिया भर में महत्वपूर्ण भूमिका है। दर्शकों के आकार और आय के संदर्भ में, उन्हें दुनिया के सबसे सफल फिल्मी सितारों में से एक के रूप में वर्णित किया गया है। आज आपको शाहरुख खान के मशहूर डायलॉग्स पढ़ाते है जो लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं।

 शाहरुख खान के ये मशहूर डायलॉग्स

सच्ची मोहब्बत को पहचानने के लिए लिए आंखों की नहीं, दिल की जरूरत होती है -डर

सरहद पार एक ऐसा शख्स है जो आपके लिए अपनी जान भी दे देगा- वीर जारा

इससे पहले कि डॉन का दुश्मन अपनी पहली चाल चले... डॉन अपनी अगली चाल चल चुका होता है- डॉन 2 

डोन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ ए कॉमन मैन- चेन्नई एक्सप्रेस

जानते है आप, पर समझते नहीं कि ये सिर्फ इत्तेफाक है की आप मेरे पिता है और मैं आपका बेटा- दीवार

आई लव यू क-क-क-क-किरण, नाम लूंगा तो वो बदनाम हो जाएगी- डर

हम जरा शरीफ क्या हुए पूरी दुनिया ही बदमाश हो गयी- दिलवाले

 ये दौलत भी क्या चीज है जिसके पास जितनी आती है कम ही लगती है- जमाना दिवाना

वक्त के आगे किसी की नहीं चलती, इस लिए वक्त पर ही सब छोड़ दीजिए- जमाना दिवाना

 जहां दस लोग काम करेंगे वहां एक न एक गद्दार जरुर निकलेगा- राम जाने

एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है, औरों के रिश्तों तरह ये दो लोगों में नहीं बटती, सिर्फ मेरा हक है इसपे - ए दिल है मुश्किल 

माई नेम इज खान और आई एम नॉट ए टेररिस्ट -माई नेम इज खान

 बाबूजी ने कहा गांव छोड़ दो, सब ने कहा पारो को छोड़ दो, पारो ने कहा शराब छोड़ दो, आज तुमने कह दिया हवेली छोड़ दो, एक आएगा जब वो कहेंगे, दुनिया ही छोड़ दो -देवदास

प्रमुख खबरें

BJP का राहुल गांधी पर गंभीर आरोप: गौरव भाटिया बोले- विदेश में राष्ट्रहित के खिलाफ भारत विरोधी ताकतों से कर रहे गठजोड़

बंगाल में PM मोदी ने वंदे मातरम को कहा राष्ट्रीय जागरण मंत्र, विवाद के बीच दिया बड़ा संदेश

Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर शिव के महामंत्र मिटाएंगे हर दुख; मिलेगी संतान और धन-समृद्धि!

West Bengal: पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला: वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की ढाल बनी ममता सरकार