Cars With Sunroof: 10 लाख से भी कम कीमत पर उपलब्ध है सनरूफ वाली ये पांच कारें, जानें इनके बारे में

By अंकित सिंह | Jul 27, 2023

भारत में सनरूफ वाली कारों की जबरदस्त डिमांड है। हाल के दिनों में देखें तो भारत में बिकने वाली हर 4 कारों में से एक सनरूफ वाला होता है। पिछले 5 सालों की बात करें तो इसमें 5 गुना वृद्धि हुई है। यही कारण है कि भारतीय बाजार में सनरूफ वाली कारों को भी वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से पेश किया जा रहा है। आज हम आपको ऐसे पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 10 रुपये से कम है और वह सनरूफ के साथ आती हैं।

 

इसे भी पढ़ें: 30 अगस्त को दमदार इंजन के साथ आ रही Royal Enfield की नई Bullet 350, जानें कितनी हो सकती है कीमत


Hyundai Exter suv 

हुंडई मोटर इंडिया ने बहुप्रतीक्षित एक्सटर को 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर हाल मेम ही लॉन्च किया है। यह सनरूफ के साथ आने वाली सबसे किफायती एसयूवी बन गयी। इस वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 8 लाख रुपये है। हुंडई एक्सटर भारत में कुल 8 रंगों में उपलब्ध होगी - रेंजर खाकी, एटलस व्हाइट, फ़िएरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, कॉस्मिक ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी, ब्लैक रूफ के साथ कॉस्मिक ब्लू। 


किआ सोनेट- HTX

हुंडई की सहोदर किआ मोटर्स ने हाल ही में सॉनेट लॉन्च किया है और यह सनरूफ सहित नवीनतम तकनीक और सुविधा सुविधाओं से लैस है। Sonet HTX वैरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है और इसमें सनरूफ है। सॉनेट कई इंजन और ट्रांसमिशन संयोजनों के साथ आता है: मैनुअल के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल, 7-स्पीड डीसीटी या 6-स्पीड आईएमटी के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 6-स्पीड मैनुअल या ऑटो के साथ 1.5 लीटर डीजल। Kia Sonet की कीमत 7.69 लाख रुपये से लेकर 14.39 लाख रुपये है।


हुंडई वेन्यू - एसएक्स

अपनी रणनीति पर कायम रहते हुए, हुंडई ने वेन्यू को कई सुविधा सुविधाओं के साथ सनरूफ से सुसज्जित किया है। 9.85 लाख रुपये की कीमत वाला SX ट्रिम सनरूफ के साथ आता है। वेन्यू विभिन्न इंजन और गियरबॉक्स संयोजनों के साथ आता है: 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल, 6-स्पीड मैनुअल के साथ 1.5 लीटर डीजल और डीसीटी, आईएमटी या मैनुअल के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल। वेन्यू की कीमत 7.53 लाख से शुरू होकर 12.73 रुपये के बीच है।


टाटा नेक्सन - एक्सज़ेड प्लस (ओ)

Tata Nexon के XZ Plus (O) वैरिएंट की कीमत 10.54 लाख रुपये है और यह सनरूफ से सुसज्जित है। नेक्सन बहुत सारे इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों में आता है: मैनुअल या एएमटी के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल और मैनुअल या एएमटी के साथ 1.5 लीटर डीजल भी। टाटा नेक्सन 6.99 रुपये और 12.70 लाख रुपये की कीमत पर आती है।

 

इसे भी पढ़ें: Hero Xtreme 200 4V भारत में लॉन्च, दमदार इंजन और फीचर्स से है लैस, जानें कीमत


Maruti Brezza

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों को बेचने वाली कंपनी है। मारुति सुजुकी की ओर से ब्रेजा को रिडिजाइन का बाजार में पेश किया गया है। इस कार में भी आपको सनरूफ फीचर मिलता है। इस कार की कीमत करीब 8 लाख रुपये है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। ये 20.15 का माइलेज देती है।

प्रमुख खबरें

West Bengal: पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला: वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की ढाल बनी ममता सरकार

T20 World Cup 2026: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान, गिल बाहर, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री

Kitchen Hacks: किचन सुपरहीरो हैं नींबू के छिलके, बदबू, चिकनाई और जिद्दी दागों का होगा सफाया, जानें आसान उपाय

Hyderabad Famous Temple: तेलंगाना का अद्भुत वेंकटेश्वर मंदिर, 12 फुट की भव्य प्रतिमा और वास्तुकला का संगम