By अंकित सिंह | Jul 27, 2023
भारत में सनरूफ वाली कारों की जबरदस्त डिमांड है। हाल के दिनों में देखें तो भारत में बिकने वाली हर 4 कारों में से एक सनरूफ वाला होता है। पिछले 5 सालों की बात करें तो इसमें 5 गुना वृद्धि हुई है। यही कारण है कि भारतीय बाजार में सनरूफ वाली कारों को भी वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से पेश किया जा रहा है। आज हम आपको ऐसे पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 10 रुपये से कम है और वह सनरूफ के साथ आती हैं।
हुंडई मोटर इंडिया ने बहुप्रतीक्षित एक्सटर को 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर हाल मेम ही लॉन्च किया है। यह सनरूफ के साथ आने वाली सबसे किफायती एसयूवी बन गयी। इस वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 8 लाख रुपये है। हुंडई एक्सटर भारत में कुल 8 रंगों में उपलब्ध होगी - रेंजर खाकी, एटलस व्हाइट, फ़िएरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, कॉस्मिक ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी, ब्लैक रूफ के साथ कॉस्मिक ब्लू।
हुंडई की सहोदर किआ मोटर्स ने हाल ही में सॉनेट लॉन्च किया है और यह सनरूफ सहित नवीनतम तकनीक और सुविधा सुविधाओं से लैस है। Sonet HTX वैरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है और इसमें सनरूफ है। सॉनेट कई इंजन और ट्रांसमिशन संयोजनों के साथ आता है: मैनुअल के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल, 7-स्पीड डीसीटी या 6-स्पीड आईएमटी के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 6-स्पीड मैनुअल या ऑटो के साथ 1.5 लीटर डीजल। Kia Sonet की कीमत 7.69 लाख रुपये से लेकर 14.39 लाख रुपये है।
अपनी रणनीति पर कायम रहते हुए, हुंडई ने वेन्यू को कई सुविधा सुविधाओं के साथ सनरूफ से सुसज्जित किया है। 9.85 लाख रुपये की कीमत वाला SX ट्रिम सनरूफ के साथ आता है। वेन्यू विभिन्न इंजन और गियरबॉक्स संयोजनों के साथ आता है: 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल, 6-स्पीड मैनुअल के साथ 1.5 लीटर डीजल और डीसीटी, आईएमटी या मैनुअल के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल। वेन्यू की कीमत 7.53 लाख से शुरू होकर 12.73 रुपये के बीच है।
Tata Nexon के XZ Plus (O) वैरिएंट की कीमत 10.54 लाख रुपये है और यह सनरूफ से सुसज्जित है। नेक्सन बहुत सारे इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों में आता है: मैनुअल या एएमटी के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल और मैनुअल या एएमटी के साथ 1.5 लीटर डीजल भी। टाटा नेक्सन 6.99 रुपये और 12.70 लाख रुपये की कीमत पर आती है।
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों को बेचने वाली कंपनी है। मारुति सुजुकी की ओर से ब्रेजा को रिडिजाइन का बाजार में पेश किया गया है। इस कार में भी आपको सनरूफ फीचर मिलता है। इस कार की कीमत करीब 8 लाख रुपये है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। ये 20.15 का माइलेज देती है।