IPL 2025: ये 5 खिलाड़ी हैं Purple Cap के दावेदार, हेजलवुड-बुमराह भी रेस में शामिल

By Kusum | May 28, 2025

आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए हैं और अब प्लेऑफ की भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट में जहां टीमों के बीच खिताब को लेकर रेस दिलचस्प होगी वहीं दूसरी तरफ पर्पल कैप की भी भिड़ंत में खिलाड़ियों के बीच देखी जाएगी। फिलहाल, अभी तक खेले गए 70 मैचों के बाद पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास रही जिन्होंने 24 विकेट चटकाए। लेकिन सीएसके प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई तो नूर अहमद इस रेस से बाहर हो गए हैं। अब इस लिस्ट में पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं जो प्लेऑफ में भिडे़ंगी और उनके गेंदबाजों के पास अभी भी नंबर-1 बनने का मौका है। 

 

प्रसिद्ध कृष्णा

गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा 23 विकेट के साथ इस भिड़ंत में दूसरे नंबर पर है प्रसिद्ध कृष्णा नूर अहमद से महज एक विकेट ही दूर हैं। जीटी को 30 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है। अगर टीम फाइनल तक का सफर तय करती है तो प्रसिद्ध कृष्णा के पास पर्पल कैप अपने नाम करने के तीन मौके होंगे। वह ज्यादा से ज्यादा विकेट झटकर ना सिर्फ पर्पल कैप अपने नाम करेंगे बल्कि टीम को दूसरी बार खिताब जीतने में भी अहम भूमिका निभाएंगे। 


ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन में बल्लेबाजों को अपना रौद्र रूप दिखाया है। पावरप्ले में उनका ऐसा जादू चला कि उन्होंने बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों पर नचाया है। वह टॉप पर बैठे नूर अहमद से महज 5 विकेट दूर हैं। अगर जीटी की तरह मुंबई भी फाइनल तक का सफर करती है तो बोल्ट के पास भी सबसे ज्यादा विकेट लेने के तीन मौके होंगे।  

 

जोश हेजलवुड

वहीं आरसीबी के जोश हेजलवुड ने चोटिल होने के कारण बीच में कुछ मुकाबले मिस किए थे। इसके बावजूद भी वह पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर बने हुए हैं। उन्होंने 10 मैचों में कुल 18 विकेट झटके हैं। अगर वह आने वाले मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे तो वह पर्पल कैप पर तो अपना कब्जा करेंगे ही साथ ही उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत आरसीबी पहली बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो सकती है। 


अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज इस सीजन अर्शदीप सिंह रहे हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 18 शिकार किए हैं। अर्शदीप पावरप्ले के अलावा डेथ ओवर में भी अपनी बेहतरीन यॉर्कर से बल्लेबाजों को गच्चा दे रहे हैं। प्लेऑफ्स में उनकी नजरें भी पर्पल कैप की रेस में नंबर-1 बनने पर होगी। 


जसप्रीत बुमराह

MI के जसप्रीत बुमराह 17 विकेट के साथ इस समय 7वें पायदान पर हैं। चोट के कारण वह सीजन के शुरुआती 4 मैच से बाहर ते। हालांकि, बुमराह अब पूरानी वाली लय में दिखे। अगर मुंबई फाइनल तक का सफर तय करती है तो बुमराह पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

भारत में मिले प्यार से गदगद लियोनेल मेस्सी, किया भावुक पोस्ट, जानें क्या लिखा

शामली में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने पत्नी, दो बेटियों की हत्या कर शव घर में ही दफनाए

Payal Gaming Private Video | कौन हैं पायल गेमिंग? प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद विवादों में घिरी, MMS पर मचा बवाल

नाम में राम होने से कुछ भी करने की छूट नहीं मिल जाती..., MGNREGA विवाद पर बोले RJD सांसद मनोज झा