Budget Tour Packages: महिलाओं के लिए बेहद सुरक्षित है ये IRCTC के टूर पैकेज, अभी से बुक करें लें टिकट

By अनन्या मिश्रा | Sep 11, 2024

 बहुत सारे लोग अकेले यात्रा करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपको घूमने का शौक है, तो आपको टूर पैकेज से यात्रा करने का प्लान बनाना चाहिए। क्योंकि यह महिलाओं के लिए बेहद सुरक्षित होते हैं। इस टूर पैकेज में आपके होटल से लेकर घूमने-फिरने और खाने तक की जिम्मेदारी टूर पैकेज मैनेजर पर होती है।

 वहीं इस टूर पैकेज में मिलने वाली सभी सुविधाओं और लोकेशन के बारे में पहले ही बता दिया जाएगा। इस पैकेज में महिलाएं भी यात्रा कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारतीय रेल के के कुछ टूर पैकेज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Romantic Places: शादी से पहले पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं हसीन पल, तो इन सस्ती जगहों पर जाएं घूमने


अमृतसर

इस टूर पैकेज की शुरूआत दिल्ली से हो रही है।

यह पैकेज  1 रात और 2 दिनों का है। जिसकी शुरूआत 30 अगस्त से हो चुकी है।

इस टूर पैकेज में यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

वहीं यात्री ज्यादा होने पर बस से सभी को अमृतसर से घुमाया जाएगा।

अकेले यात्रा करने पर पैकेज 13,980 रुपए देने होंगे।

वहीं दो लोगों के यात्रा करने पर पर पर्सन 8,810 रुपए देने होंगे।


वाराणसी और प्रयागराज

वाराणसी और प्रयागराज टूर पैकेज की शुरूआत हैदराबाद से हो रही है।

यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है। जिसकी शुरूआत 22 सितंबर से हो रही है।

इस दौरान आपको यात्रा करने का मौका मिलेगा।

अकेले ट्रिप करने पर आपको 21,490 रुपए फीस देना होगा।

वहीं दो लोगों के साथ ट्रिप करने पर पर पर्सन 16,480 रुपए देना होगा।

भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से आप टिकट बुक करवा सकते हैं।

इस टूर पैकेज में टिकट, होटल और खाने का खर्चा शामिल है।


चेरापूंजी, गुवाहाटी, कामाख्या और शिलांग

बता दें कि इस पैकेज की शुरूआत 26 अगस्त से लखनऊ से हुई है।

यह पैकेज 10 रात और 11 दिनों का है।

इस टूर पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा। 

इस टूर पर अकेले जाने पर आपको 83,825 रुपए देने होंगे।

वहीं दोनों लोगों के साथ यात्रा करने पर पर पर्सन फीस 46,500 रुपये है।

इस टूर पैकेज में आपको 10 दिनों में स्टे के लिए होटल, आने-जाने का टिकट, खाने का खर्चा और जगह-जगह घुमाने के लिए बस का खर्चा शामिल होगा।

प्रमुख खबरें

BJP नेता दिलीप घोष का आरोप, बंगाल में 10% फर्जी मतदाताओं को बचाने के लिए TMC कर रही SIR का दुरुपयोग

Dhurandhar Movie Review : 2025 का धमाका, रोमांच और गर्व से भरी फ़िल्म

फ्लाइट रद्द, दिल टूटे..., IndiGo संकट में फंसे नवविवाहित जोड़े ने वीडियो कॉल पर मनाया शादी का रिसेप्शन

India-Russia Business Forum में शामिल हुए Putin-Modi, PM बोले- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर काम जारी