Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन के लिए फायदेमंद हैं ये नेचुरल बॉडी क्लींजर, ग्लोइंग और हेल्दी बनेगी स्किन

By अनन्या मिश्रा | May 30, 2025

गर्मियों के मौसम में स्किन का खास देखभाल करने की जरूरत होती है। स्किन की खास देखभाल के लिए आप नेचुरल क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बिना किसी नुकसान के आपकी स्किन को साफ करता है। वहीं इसमें पारंपरिक और प्राकृतिक जड़ी-बूटियां और पोषक तत्व शामिल होते हैं। जोकि आपकी स्किन को बेदाग और हेल्दी बनाए रखने के साथ ही आपकी त्वचा संबंधी बीमारियों को भी दूर करने का काम करता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन-किन चीजों से नेचुरल क्लींजर बना सकते हैं।


चंदन

बता दें कि आयुर्वेद में मुंहासे जैसी स्किन से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए चंदन का उपयोग किया जाता है। चंदन में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जोकि स्किन की रंगत को निखारने का काम करता है और स्किन को एक्सफोलिएट करता है और नमी प्रदान करता है। आप चंदन को बॉडी क्लींजर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक हर्बल क्लींजर है, जो आपकी स्किन को साफ, मुलायम और हेल्दी बनाता है। आप चंदन को दूध या शहद में मिलाकर लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Full Leg Mehndi Designs For Brides: दुल्हन के पैरों के लिए परफेक्ट हैं ये 5 मेहंदी डिजाइंस, हर कोई कह उठेगा वाह


मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी में तेल को सोखने वाले गुण पाए जाते हैं। यह स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही टाइट करता है और ब्लड सर्कुलेशन में भी मदद करता है। मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से स्किन मुलायम बनती है। मुल्तानी मिट्टी स्किन को हाइड्रेटिंग, एंटी-एजिंग और मुलायम बनाता है। आप गुलाब जल या दूध के साथ मिलाकर मुल्तानी मिट्टी को त्वचा पर लगा सकते हैं।


नींबू

नींबू स्किन को चमकदार बनाने, रंगत निखारने और मुंहासों को दूर करने में फायदेमंद माना जाता है। यह स्किन को टाइट बनाने के साथ त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। इससे आपकी स्किन नेचर से होने वाली नुकसान से बचती है। नींबू स्किन को साफ, एक्टिव और हेल्दी बनाता है। नींबू आपके शरीर और चेहरे को किसी भी नुकसान से दूर रखने में सहायता करता है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील