By अनन्या मिश्रा | Feb 11, 2025
किन लोगों को पहननी चाहिए अंगूठी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कछुए की अंगूठी कर्क, वृश्चिक, कन्या और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ मानी जाती है। रत्न शास्त्र में माना गया है कि मकर और वृषभ राशि के जातकों के लिए यह अंगूठी धारण करना शुभ माना जाता है।
इस विधि से करें धारण
इस अंगूठी को पहनने से पहले इसको गंगाजल और दूध में डुबोकर शुद्ध कर लें। फिर इसको मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर दें और विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें। इस दौरान श्री सूक्त का पाठ करें और आप अंगूठी को सीधे हाथ की मध्यमा उंगली या फिर तर्जनी उंगली में पहनें। अंगूठी पहनने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कछुए का मुख आपकी ओर होना चाहिए।
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
चांदी से बनी कछुए की अंगूठी अधिक शुभ मानी जाती है। कछुए की अंगूठी को शुक्रवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।
मिलते हैं ये लाभ
बता दें कि अगर नियमों के अनुसार, कछुए की अंगूठी को धारण करते हैं। इससे जीवन में कई तरह के लाभ देखने को मिलता है। इससे व्यक्ति का मन शांत रहता है और इस अंगूठी को धारण करने से जीवन में आने वाली बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं। इस अंगूठी को धारण करने से ही जातक के लिए उन्नति के योग बनने लगते हैं।