किचन में मौजूद इन चीज़ों से पा सकते हैं ब्लैकहेड्स से छुटकारा, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

By प्रिया मिश्रा | Jun 06, 2022

आजकल बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण हमें कई त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। त्वचा पर कील-मुंहासे, झुर्रियां और दाग-धब्बे जैसी समस्याएँ बढ़ते प्रदूषण, खानपान, जीवनशैली, मेकअप और हॉर्मोनल इमबैलेंस के कारण हो सकती हैं। ब्लैकहेड्स या कील वो स्किन पोर्स होते हैं जो डेड स्किन और ऑइल से बंद हो जाते हैं। ये काले रंग के धब्बे चेहरे पर दिखने में जितने खराब लगते हैं, उतना ही मुश्किल होता है इनसे छुटकारा पाना। आजकल बाज़ार में ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं लेकिन कई बार इनके इस्तेमाल से भी ब्लैकहेड्स की समस्या खत्म नहीं होती है। ऐसे कई घरेलू उपाय हैं जिनके इस्तेमाल से आप ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय बताएंगे -

इसे भी पढ़ें: पिंपल्स से पाना है छुटकारा तो अपनाएं यह असरदार घरेलू उपाय

शहद

शहद का इस्तेमाल हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। शहद में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करते हैं। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद, एक चम्मच चीनी और एक नींबू का रस  लें और सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें। अब इस पेस्ट की एक पतली परत चेहरे पर लगाएं और उंगलियों को गोल-गोल घुमाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे लगभग 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।


बेकिंग सोडा और नींबू 

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल बहुत कारगर घरेलू नुस्खा है। बेकिंग सोडा में एंटीफंगल एवं एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाएँ और सूखने दें। इसके इसे उंगलियों से हल्का रगड़ते हुए हटाएं और साफ पानी से चेहरा धो लें।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों की देखभाल करते समय क्या आप भी करते हैं ये गलतियाँ? बन सकती है हेयर फॉल का कारण

नीम 

नीम के पत्ते हमारी त्वचा के लिए कितने फायदेमंद हैं ये तो आप जानते ही होंगे। नीम एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो तो त्वचा पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं। ब्लैकेड की समस्या को दूर करने के लिए भी आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को धो लें।


आलू 

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए रामपाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आलू को छोटे पीसेज में काट लें। अभ इसे लेकर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर अच्छी तरह से घिसें और लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स और दे स्किन के समस्या दूर होगी।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के कुशीनगर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

Delhi Air Pollution: प्रदूषण का डबल अटैक! दिल्ली में AQI 333 पार, कड़ाके की ठंड के बीच स्वास्थ्य पर खतरा

Jasprit Bumrah Birthday: यॉर्कर किंग बुमराह का जलवा जारी, 32वें जन्मदिन पर जानें क्यों हैं वे टीम इंडिया के गेम चेंजर

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण