इन शेयरों में हुई तेज शुरुआत, फिर फिसला बाजार, निवेशकों में कन्फ्यूजन जारी

By रितिका कमठान | May 20, 2025

भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ दोनों इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स ने अच्छी शुरुआत की। हालांकि बाजार के खुलने के बाद दोनों ही इंडेक्स में कन्फ्यूजन का दौर भी देखने को मिला।

 

दोनों इंडेक्स कारोबार के साथ ही निवेशकों को कन्फ्यूज कर रहे है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 82,116 के स्तर पर खुला। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करता रहा। वहीं बाजार खुलने के महज 15 मिनट बाद ही दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करने लगे। शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जोरदार खरीददारी देखने को मिली है। शेयर बाजार में कुछ स्मॉलकैप शेयर खुलने के साथ ही 20 फीसदी का उछाल देखने लगे।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!