बैंक लूटने आये चोर, नहीं मिला पैसा तो लगा दी 150 जरूरी फाइलों में आग, CCTV में कैद हुई वारदात

By रेनू तिवारी | Feb 27, 2023

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की लैंबलू शाखा में रविवार को सेंध लगाने के बाद दो नकाबपोश चोरों ने पैसे नहीं मिलने पर करीब 150 महत्वपूर्ण फाइलों को जला दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक दोनों तड़के तीन बजे बैंक की दीवार में बड़ा छेद कर बैंक में घुसे और वहां रिकॉर्ड जला दिया। 

 

 पैसे नहीं मिलने पर चोरों ने जलाई जरूरी फाइलें

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की लैंबलू शाखा में रविवार को दो नकाबपोश चोरों ने सेंध लगा दी और पैसे नहीं मिलने पर करीब 150 महत्वपूर्ण फाइल जला दीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दोनों चोर रविवार तड़के तीन बजे बैंक की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे और वहां रिकॉर्ड जला दिया। पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

 

इसे भी पढ़ें: ये युद्ध नहीं बल्कि कानून के शासन की बात है, OROP भुगतान पर SC ने रक्षा मंत्रालय को लगाई फटकार

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि चोर पीछे की दीवार तोड़कर बैंक के रिकार्ड रूम में घुस गये। उन्होंने बताया, ‘‘बैंक का पैसा सुरक्षित है।’’ बैंक के एक अधिकारी के मुताबिक, जैसे ही चोर बैंक में घुसे, अलार्म सिस्टम से अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज आया और बैंक अधिकारी तुरंत पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।

 

उन्होंने कहा कि बैंक में घुसने के बाद चोर इधर-उधर पैसे ढूंढने लगे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। अधिकारी ने कहा, ‘‘जब मैं यहां आया तो मैंने देखा कि बैंक से धुआं निकल रहा है, फिर दमकल वाहन को भी बुलाया गया।


प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला