'चोरों को सब चोर नजर आते हैं ...', तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पलटवार

By अंकित सिंह | Feb 28, 2025

केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने हालिया मंत्रिमंडल विस्तार पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की टिप्पणी को लेकर उन पर हमला किया और कहा कि "चोरों को सब चोर नजर आते हैं।" उन्होंने कहा कि गांवों में एक कहावत प्रचलित है 'चोरों को सब नजर आते हैं चोर'। चूंकि लालू यादव की सरकार 'गैंगस्टरों' की सरकार थी और इसलिए वे दूसरों को भी उसी नजरिए से देखते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: 'शारीरिक रूप से टायर्ड, मानसिक रूप से रिटायर्ड', नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर का तंज


इससे पहले आज, तेजस्वी यादव ने हाल के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया, जिसमें कहा गया कि बिहार के लोग राज्य में "खतरा गाड़ी" (पुराना वाहन) नहीं चाहते हैं, बल्कि "नया वाहन" चाहते हैं। एएनआई से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पास न तो कोई विजन है और न ही कोई रोडमैप और लोगों ने उन्हें 20 साल तक मौका दिया, लेकिन अब वे उनसे तंग आ चुके हैं।

 

इसे भी पढ़ें: नीतीश ने 7 नए मंत्रियों को आवंटित किए पोर्टफोलियो, जीतनराम मांझी के बेटे से वापस लिया एक मंत्रालय


तेजस्वी यादव ने एएनआई को बताया कि लोगों को पृष्ठभूमि में देखना चाहिए कि जिन लोगों को (बिहार) कैबिनेट में शामिल किया गया है, उनके खिलाफ कितने मामले हैं... यह सीएम (नीतीश कुमार) का आखिरी कैबिनेट विस्तार है। 2025 में एनडीए खत्म हो जाएगा। सीएम पद पर नहीं रह पा रहे हैं। वह थका हुआ है। वह अपनी विश्वसनीयता खोते जा रहे हैं। बिहार के लोगों को खटारा गाड़ी नहीं बल्कि नई गाड़ी चाहिए। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जद (यू) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने "पूरी तरह से हाईजैक" कर लिया है, उन्होंने दावा किया कि भाजपा का लक्ष्य जद (यू) को खत्म करना है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी