ओडिशा में हालात काबू में, लेकिन अगले कुछ दिन बेहद चुनौतीपूर्ण: पटनायक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 से पैदा हुए हालात फिलहाल काबू में हैं, लेकिन अगले कुछ दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहेंगे क्योंकि इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के लौटने की संभावना है। पटनायक ने कहा कि अगर लोग राज्य सरकार के साथ सहयोग और उसके दिशा-निर्देशों का पालन करें, तो ओडिशा कोरोना वायरस को रोकने में इतिहास रच सकता है। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ओडिशा में कोविड-19 से पैदा हुए हालात फिलहाल काबू में हैं। अगले कुछ दिन बेहद चुनौतीपूर्ण और मुश्किल होने वाले हैं, लेकिन डरने की कोई बात नहीं हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान और पड़ोसी पश्चिम बंगाल जैसे कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राज्यों से बड़ी संख्या में ओडिया भाई बहन वापस लौटेंगे।

प्रमुख खबरें

Delhi के करावल नगर में चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या

Sawai Madhopur में सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के छह लोगों की मौत

राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी बहन का हक छीना: Mohan Yadav

Punjab: फिरोजपुर में बेअदबी मामले में19-वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या