कोहली के लिए चीजें आसान करने के लिये हूं, मुश्किल करने के लिये नहीं: गांगुली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2019

मुंबई। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का सबसे अहम व्यक्ति करार दिया और कप्तान को सभी संभव समर्थन देने का वादा किया ताकि चीजें आसान हों, मुश्किल नहीं। बीसीसीआई अध्यक्ष पदभार संभालने के बाद गांगुली ने कहा कि वह गुरूवार को भारतीय कप्तान से बात करेंगे और आगे के बारे में चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: ड्रेसिंग से बोर्ड रूम तक का गांगुली का सफर याद दिलाता है क्रिकेट के उन दिनों के किस्से...

गांगुली ने कहा कि मैं कल उससे बात करूंगा। वह भारतीय टीम का कप्तान है और भारतीय क्रिकेट में सबसे अहम व्यक्ति है। मैं इसे इसी तरीके से देखता हूं। इसलिये हम उनसे बात करेंगे और जैसा कि मैंने कहा कि हम हर संभव तरीके से उनका समर्थन करेंगे, वह इस टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना चाहते हैं। पिछले तीन से चार वर्षों में जिस तरीके से टीम खेल रही है, उस लिहाज से यह टीम काफी शानदार रही है। ’’

इसे भी पढ़ें: सिंधू की आसान जीत, शुभंकर ने सुगियार्तो को हराया

गांगुली ने कहा कि वह टीम प्रबंधन के साथ भी बातचीत करेंगे जिसमें मुख्य कोच रवि शास्त्री शामिल हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि यह पूर्ण चर्चा होगी और हर चीज के बारे में परस्पर चर्चा होगी लेकिन आश्वस्त रहिये, हम यहां चीजें आसान करने के लिये हैं, मुश्किल करने के लिये नहीं। हर चीज प्रदर्शन के आधार पर होगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन सबसे अहम चीज है और हम भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर फैसला करेंगे। विराट इस पूरे संदर्भ में सबसे अहम व्यक्ति है। हम उनका समर्थन करेंगे, हम उनकी बात सुनेंगे। मैं खुद भी कप्तान रह चुका हूं इसलिये मैं समझता हूं। आपसी सम्मान होगा, राय होंगी और चर्चायें भी होंगी तथा हम वही करेंगे जो खेल के लिये सर्वश्रेष्ठ होगा। 

इसे भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन में फार्म हासिल करने के इरादे से उतरेंगी पीवी सिंधू

गांगुली ने फिर से आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत के प्रदर्शन की बात करते हुए कहा, ‘‘हां, आप कह सकते हो कि उन्होंने विश्व कप (इंग्लैंड में) नहीं जीता लेकिन आप हर बार विश्व कप नहीं जीतते। हम उसका समर्थन करेंगे, वह जो भी चाहता है और हम सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय क्रिकेट आराम से आगे बढ़े। विश्व कप के बाद रोहित शर्मा के वनडे कप्तान बनाये जाने की अटकलबाजियां शुरू हो गयी थीं।

इसे भी पढ़ें: रोहित ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक, इस खास लिस्ट में हुए शामिल

गांगुली से जब अलग प्रारूपों में अलग कप्तान रखने की जरूरत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह सवाल उठता है। भारत इस समय जीत रहा है। भारतीय टीम संभवत: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। दक्षिण अफ्रीका को मंगलवार को रांची में 3-0 से वाइटवाश करने के बाद कोहली ने टेस्ट स्थलों को पांच तक सीमित करने की बात कही थी। इस बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि टेस्ट स्थलों के लिहाज से, हमारे पास काफी राज्य हैं, काफी स्थल हैं इसलिये हमेंउनके (कोहली के) साथ बैठना होगा और देखना होगा कि वह क्या चाहता है।

प्रमुख खबरें

Indonesia: राजधानी जकार्ता में कार्यालय भवन में आग लगने से कम से कम 22 लोगों की मौत

Israel पर अधिक दबाव बनाए बिना गाजा युद्ध-विराम का अगला चरण असंभव होगा: Hamas

International Court ने सूडानी मिलिशिया नेता को 20 साल की सजा सुनाई

जुनून और जोश के बिना खिलाड़ी के तौर पर आगे नहीं बढ़ सकते Sachin Tendulkar