By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2016
निवेशकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिये पूंजी बाजार नियामक सेबी डिपाजिटरीज के जरिये नकद लाभ वितरण के एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। सेबी ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा है, ‘‘सेबी नकद लाभ का डिपाजिटरी के जरिये वितरण करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।’’ इस बारे में एक परिचर्चा पत्र इस साल अप्रैल में सार्वजनिक टिप्पणी के लिये पेश किया गया था। नियामक ने इस पर पांच मई तक सभी संबद्ध पक्षों से उनके विचार देने को कहा था।
सेबी यदि यह कदम उठाता है कि इससे वह दुनिया के कई विकसित बाजारों की समान स्तर पर पहुंच जायेगा। दुनिया के विकसित बाजारों में निवेशकों को आमतौर पर नकद लाभ डिपाजिटरी के जरिये वितरित किये जाते हैं। वर्तमान में डिपाजिटरी के जरिये केवल गैर-नकद लाभ जैसे बोनस और राइट शेयर आदि का ही वितरण किया जाता है जबकि नकद लाभ इससे बाहर रखे जाते हैं। डिपाजिटरियां नाम, पता और बैंक ब्यौरे के साथ शेयर धारकों और बॉंडधारकों की पूरी जानकारी कंपनियों को उपलब्ध करातीं हैं जोकि उनके नकद लाभ वितरण की व्यवस्था करतीं हैं।