वंदे भारत का तीसरा चरण शुरू, 432 उड़ानों से 43 देशों से भारतीयों का लाया जाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2020

नयी दिल्ली। वंदे भारत के पहले दो चरणों में 1,65,000 से अधिक भारतीयों के स्वदेश लौट जाने के बाद सरकार ने उसका तीसरा चरण शुरू किया। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि तीसरा चरण दो जुलाई तक चलेगा और इस दौरान 432 उड़ानों से 43 देशों से भारतीयों का लाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया ने तीसरे चरण की बुकिंग शुरु की

उन्होंने कहा कि निजी विमानन कंपनियों की 29 उड़ानें भी इस चरण में परिचालित होंगी। इनमें इंडिगो की 24 और गोएयर की तीन उड़ानें होंगी। उन्होंने कहा कि भारी मांग को ध्यान में रखकर अमेरिका और कनाडा की उड़ानों की संख्या बढ़ायी गयी है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा सात मई से विदेश से भारतीयों को लाने का मिशन शुरू करने के बाद 1,65,375 भारतीय लौट चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir में आतंकवादियों ने पर्यटक शिविर पर गोलीबारी की, दंपती घायल

Manipur: इम्फाल पश्चिम जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

MP: वकील के उपस्थित नहीं होने पर उच्च न्यायालय ने बीमा कंपनी पर 25 हजार रु का जुर्माना लगाया

किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया