एक परिवार ऐसा भी! 30 साल की इस महिला का है 21 साल का बेटा, दो और बेटे भी हैं 16 से ऊपर

By एकता | Apr 07, 2022

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक परिवार की काफी जोरों शोरों से चर्चा हो रही है। इस परिवार में एक महिला उसका पति और दोनों के तीन बेटे और दो बेटियाँ हैं। चर्चा का विषय परिवार में रहने वाली महिला और उसके तीन बेटे हैं। दरअसल महिला की उम्र 30 साल है और उसके सबसे बड़े बेटे की उम्र 21 और बीच वाले की 18 और सबसे छोटे बेटे की उम्र 17 साल है। अब महिला और उसके बेटों की उम्र को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही हैं। आईये आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है।

 

इसे भी पढ़ें: बढ़ती गर्मी से स्कूल जाने वाले बच्चों को हो सकती है गंभीर बीमारियां, तप्ती धूप से ऐसे करें उनका बचाव


केसी डगलस नाम की महिला एक फॉस्टर होम चलाती है और वह 13 साल से ऊपर की ही उम्र के बच्चों को गोद लेती हैं। केसी अपने परिवार से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अंग्रेजी वेबसाइट लव व्हाट मैटर को दिए एक इंटरव्यू में टीनएजर्स को गोद लेने के बारें में खुलकर चर्चा की। अपनी कहानी बताते हुए केसी डगलस ने कहा कि फिलिप से शादी के बाद से ही मुझे पता था कि मैं बच्चे पैदा करने वाली महिला नहीं हूँ। शादी के तीन साल बाद मैंने और मेरे पति ने फोस्टर होम खोलने का प्लान बनाया। नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद हमें फोस्टर होम खोलने का लाइसेंस मिला और इसके कुछ घंटों बाद हम अपने पहले बेटे रान्डेल से मिलें।

 

इसे भी पढ़ें: बिस्तर पर महिलाओं की ये हरकतें कर सकती हैं उनके पार्टनर का मूड खराब, कहीं आप भी तो नहीं करती?


रान्डेल को गोद लिए जाने की कहानी बताते हुए केसी डगलस ने कहा कि वह अपने छोटे से मछली पकड़ने के खंभे और फटे, पुराने कपड़े के दो बैग के साथ हमारे सामने के दरवाजे से आया। मेरे बेटे को उसकी असली माँ ने ने अस्पताल में छोड़ दिया था और 11 साल की उम्र तक उसे उसकी दादी ने पाला था। इसके बाद वह जिससे भी मिला उस व्यक्ति ने उसे नकार दिया, मुझे लगा नहीं था कि हम लोग कुछ अलग होंगे। एक दिन वह घर आकर रोने लगा और मुझे देखकर बोला आप मुझे जिस तरह प्यार करती हो मैंने पूरी जिंदगी इसका इंतजार किया था। इसके बाद केसी डगलस और उनके पति फिलिप ने साल 2018 में दो और लड़कों टीम और डेमन को गोद लिया। केसी डगलस ने अपने परिवार के बारें में बात करते हुए कहा कि हमने हर समस्या से लड़कर अपना परिवार बनाया है और हम एक परिवार की तरह बहुत खुश हैं।


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी