193 आनुवांशिक बीमारियों की जांच वाला नया डीएनए परीक्षण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2018

न्यूयार्क। मिर्गी, मांसपेशियां की क्षीणता और कैंसर जैसी 193 आनुवांशिक बीमारियों का पहले से पता लगाने के लिए एक डीएनए जांच परीक्षण का डिजाइन अमेरिका की एक जीन परीक्षण संबंधी कंपनी ने विकसित किया है। कंपनी ने कहा कि यह आनुवांशिक परीक्षण गाल से लिये गये नमूने से घर पर ही किया जा सकता है और इससे अभिभावकों को अपने बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में पहले से जानकारी मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि परीक्षण ‘सेमा4 नटालिस’ अमेरिका में होने वाले एक सामान्य परीक्षण की तुलना में पांच गुना ज्यादा आनुवांशिक बीमारियों की जांच कर सकता है। कंपनी के अनुसार, इस परीक्षण के प्रयोग की जांच की गई और इसे डाक्टर द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए मंजूरी दी गई है कि परीक्षण बच्चे के लिए चिकित्सकीय रूप से सही है।

 

प्रमुख खबरें

Rajnath Singh और Smriti Irani आज करेंगे नामांकन, रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी