जैसी शुरुआत थी उसे देखकर यह शानदार जीत है : सैमसन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2022

पुणे| राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में 29 रन से जीत का श्रेय रियान पराग को देते हुए मंगलवार को यहां कहा कि टीम की जिस तरह से शुरुआत रही थी उसे देखकर यह शानदार जीत है।

राजस्थान ने खराब शुरुआत से उबरकर रियान पराग की नाबाद 56 रन की मदद से आठ विकेट पर 144 रन बनाये और इसके बाद आरसीबी को 19.3 ओवर में 115 रन पर आउट कर दिया।

तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने 20 रन देकर चार और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये।

सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘शुरुआत को देखते हुए यह वास्तव में शानदार जीत है। पंद्रह ओवर के बाद स्थिति अच्छी नहीं दिख रही थी लेकिन पूरा श्रेय रियान पराग को जाता है। हम उसका समर्थन करते रहे और उसने दुनिया को दिखाया कि वह कितना विस्फोटक बल्लेबाज है।’’

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने लचर क्षेत्ररक्षण के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी को हार का कारण बताया। डुप्लेसी ने कहा, ‘‘हमें शीर्ष क्रम को लेकर जल्द ही कुछ समाधान निकालना होगा। चोटी के चार बल्लेबाजों में किसी एक को टिककर खेलना होगा और हम निरंतर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। हमने आज बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया था।इसके अलावा कैच छोड़ने का हमने खामियाजा भुगता।’’

उन्होंने विराट कोहली की खराब फॉर्म के बारे में कहा, ‘‘महान खिलाड़ी इस तरह के दौर से गुजरते रहे हैं। हम नहीं चाहते कि वह बाहर बैठकर खेल के बारे में सोचें। यह आत्मविश्वास का खेल है।’’

मैन ऑफ द मैच पराग ने कहा, ‘‘यह प्रदर्शन संतोषजनक है।

रॉयल्स ने पिछले तीन वर्षों से मुझ पर भरोसा दिखाया। मुझे दबाव पसंद है और मैं अपनी क्षमता दिखाने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करता रहा हूं।

प्रमुख खबरें

Ganga Saptami 2024: ग्रहदोष से छुटकारा पाने के लिए गंगा सप्तमी के दिन क्या करें और क्या न करें?

Narendra Modi In Odisha | ओडिशा में पीएम मोदी की चुनावी सभाएं, कहा- डबल इंजन सरकार का भरोसा, बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया

CICSE 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

शुरुआती कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स 74,206 के पार, निफ़्टी भी 93 अंक चढ़ा