यह मौत नहीं, हत्या है, अमृतसर जहरीली शराब त्रासदी पर बोले भगवंत मान, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

By अंकित सिंह | May 13, 2025

अमृतसर में जहरीली शराब पीने की घटना पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि बहुत दुखद घटना हुई है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से करीब 17 लोगों की मौत हो गई। जिस गांव में हम खड़े हैं, वहां 5-6 मौतें हुई हैं। यह मौत नहीं, बल्कि हत्या है। हमने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों ने इसे सप्लाई किया, जिन लोगों ने इसे इन तक पहुंचाया, एक बार जब हमें इस चेन का पता चल जाएगा, किसने किसका साथ दिया, तो इसके तार दिल्ली से भी जुड़ेंगे। हमारी टीम दिल्ली भी गई है...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: पंजाब के सीएम खुद अवैध शराब पीते हैं... अमृतसर में 17 लोगों की मौत पर बोले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू


मान ने कहा कि मृतक बहुत गरीब घरों से थे, वे लगभग अकेले कमाने वाले थे और उनके छोटे-छोटे बच्चे थे। पैसे से जिंदगी वापस नहीं आ सकती, लेकिन ये परिवार हाथ-मुंह जोड़कर जी रहे थे और उन्होंने अपने कमाने वाले को खो दिया। हम शोक संतप्त परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे। उन्होंने कहा कि कई बच्चे बहुत छोटे हैं, अगर उनके खून के रिश्ते में कोई ऐसा व्यक्ति है जो काम करने के योग्य है, तो इससे उनके खर्चे चलेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: Amritsar hooch tragedy | अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, पुलिस ने की संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे, सप्लायरों को गिरफ्तार किया


पंजाब के अमृतसर में कथित तौर पर नकली शराब के सेवन से पांच गांवों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि शराब पीने से हुई जटिलताओं के कारण छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नकली शराब के सेवन से भंगली, पातालपुरी, मरारी कलां और थेरेवाल के गांवों में मौत हुई है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि नकली शराब बनाने के लिए इस्तेमाल ‘मेथेनॉल’ थोक में ऑनलाइन खरीदा गया था। 

प्रमुख खबरें

Delhi Pollution | बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध, नो पीयूसी, नो फ्यूल लागू, दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की लिस्ट

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी