बंगाल के सीतलकुची बूथ पर इस बार CISF की तैनाती नहीं करेगा निर्वाचन आयोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2024

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के सीतलकुची के एक बूथ पर 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा की गई कथित गोलीबारी और चार लोगों की मौत को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बल के किसी कर्मी को इस बार वहां तैनात नहीं करने का फैसला किया है।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए वहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) या भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को तैनात किया जाएगा।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘वहां की स्थिति का आंकलन करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के बजाय बीएसएफ, सीआरपीएफ या आईटीबीपी को विशिष्ट बूथ पर तैनात किया जा सकता है।’’

तीन साल पहले 10 अप्रैल, 2021 को सीतलकुची में जोरपातकी की बूथ संख्या 126 के पास सीआईएसएफ कर्मियों ने कथित तौर पर गोलियां चलाई थी जिससे चार लोगों की मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

Rajnath Singh ने मुख्यमंत्री आवास में मालीवाल पर हमले को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा

केजरीवाल के खिलाफ नारे लिखने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरों में दिखा: Delhi Police

KKR vs SRH IPL 2024 Qualifier: कोलकाता ने सनराइजर्स को 8 विकेट से रौंदा, केकेआर ने कटाया आईपीएल फाइनल का टिकट

Pune Car Accident: नाबालिग को शराब परोसने वाले दो रेस्तरां सील