हो सकता है शाहरुख खान का ये वीडियो देखकर आ जाएं मनचलों को अकल, जो बिना वजह घर से बाहर हैं

By रेनू तिवारी | Mar 28, 2020

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही शानदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मों के कुछ सीन के माध्यम से अभी के हालात में कि जाने वाली गलतियों को उजागर किया है। शाहरुख खान ने वीडियो के माध्यम से ये साफ कहा है कि दुनिया पर मुसीबत आयी हुई है ऐसे में हम सभी को इस जंग में साथ लड़ना है। 

इसे भी पढ़ें: देश में कर्फ्यू के बीच शाहरुख खान करने जा रहे हैं टेलीवीजन पर वापसी, फैंस हुए खुश

 उन्होंने ने लॉकडाउन के दौरान घर पर बोर हो रहे लोगों को भी धेर्य रखने की सलाह दी है और कहा कि घर पर करने के लिए बहुत कुछ है। शाहरुख खान ने इसके बाद  वीडियो में ये भी बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण  की पहचान कैसे करें। 

इसे भी पढ़ें: सिंगर सोना महापात्रा के घर में हादसा, अचानक घर की छत के गिरने से मचा हड़कंप

उन्होंने ने कहा कि अगर आपको खांसी, जुखाम , बुखार और गले में दर्द है तो और खुद से डॉक्टर बनें बिना किसी एक्चुअल डॉक्टर को दिखाए। शरीर में किसी तरह की थकान हो रही हो इन लक्षणों के साथ तो तुरंत डॉक्टर के संपर्क में आये। कोरोना के शुरूआती लक्षणों की पहचान ही इसका बचाव बन सकती  है। अगर बीमारी शुरूआत में पता चल जाएगी तो इसे बढ़ने से रोका जा सकता है। मरीज को बचाया भी जा सकता है। 

इसके अलावा कोरोना को संक्रमण न हो इसके लिए आपको खुद से क्या बचाव करने होंगे इसे भा किंग खान ने अपने फैंस को बताया हैं। उन्होंने ने कहा कि कैसे आप अपने आप की सफाई रखकर और लोगों  से दूरी बना कर इस बीमारी को दूर भगाया जा सकता है।

यहां देखें शाहरुख खान की पूरा वीडियो-

आपको बता दें कि इस समय देश में लॉकडाउन है। सरकार लगातार अपील कर रही है कि इस बीमारी से निपटने के लिए आप सभी साथ दे अपने-अपने घरों में रहें। अपील के बावजूद कुछ ऐसे लोग है जो बिना वजह घर से बाहर निकल रहे हैं। कुछ लोग तो इस लिए निकल रहे हैं क्योंकि उनको सरकार की बात नहीं माननी। उन्हीं लोगों से अपील है कि सरकार की नहीं तो शाहरुख खान की बात मान लो और घर से न निकलों। 

प्रमुख खबरें

भारत की A1 डिप्लोमेसी का एक और नजारा, ईरान की कैद से 17 भारतीयों को मिली आजादी, दुनिया हैरान!

T20 World Cup 2024 को लेकर सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया बेस्ट

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन गलती से भी न खरीदें ये चीजे, होगा भारी नुकसान

Congress के Manifesto पर फिर बरसे CM Yogi, बोले- औरंगजेब वाला जजिया टैक्स लागू करना चाहती है पार्टी