By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 10, 2025
बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन तारा सुतारिया अपनी फिल्मों के साथ ही टेडिसनल वियर में भी आग लगा देती हैं। एक्ट्रेस का हर एक लुक ग्लैमर से भरा होता है। अगर आप वेडिंग फंक्शन में स्टाइलिश और पारंपरिक आउटफिट वियर करना चाहते हैं, तो आप तारा सुतारिया के इन लहंगा के डिजाइन्स को जरुर ट्राई करें। अगर आप वेडिंग के लिए आकर्षक और प्रभावशाली लहंगा स्टाइल करना चाहते हैं, तो आप एक्ट्रेस के इन लहंगा के डिजाइन्स को जरुर वियर करें।
शादी के सीजन में ट्राई करें तारा सुतारिया से इंस्पायर 6 लहंगा स्टाइल
तारा सुतारिया का गोल्डन एम्बेलिश्ड लहंगा
वेडिंग में ग्रैंड दिखने के लिए सुनहरे रंग से जड़ा हुआ लहंगा और डोरी वाला ब्लाउज पहनने से सबका ध्यान आप पर ही रहेगा। इस लुक को खास बनाने के लिए तारा ने स्लीक, स्ट्रेट हेयरस्टाइल और सिल्वर ज्वेलरी को वियर किया है।
तारा सुतारिया रेड फ्लोरल लहंगा
अगर आप अपना सादगी अंदाज दिखाना चाहते हैं,तो एक्ट्रेस की वार्डरोब से रेड फ्लोरल वाला लहंगा को स्टाइल कर सकते हैं। इसमें एक्ट्रेस ने डीप-नेक नूडल-स्ट्रैप ब्लाउज पहना है और अपने लुक को सिल्वर मिनिमल इयररिंग्स के साथ पेयर किया है। यह शादी के फंक्शन के लिए सबसे बेस्ट आउटफिट आपके लिए बन सकती है।
सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा
तारा सुतारिया से इंस्पायर यह सिल्वर एम्ब्रॉयडरी लहंगा वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने डीप वी-नेक ब्लाउज पहना, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। आप भी ऐसा लुक क्रिएट कर सकते हैं। इस आउटफिट के साथ स्टेटमेंट झुमका इयररिंग्स आपके लुक को चार-चांद लगा देगा।
तारा सुतारिया सिल्क पीला लहंगा
अगर आप एकदम परफेक्ट और खूबसूरत लहंगा की तलाश में है, तो तारा सुतारिया का यह सिल्क पीला लंहगा सबसे बढ़िया है। एम्ब्रॉयडरी वाला यह लहंगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। एक्ट्रेस ने वी-नेक ब्लाउज के साथ गोल्डन ज्वेलरी पेयर किया है।
तारा सुतारिया व्हाइट फ्लोरल लहंगा
स्टाइल आइकॉन तारा सुतारिया का व्हाइट फ्लोरल लहंगा वेडिंग के लिए सबसे बेस्ट है। इस लहंगा को अपने वॉर्डरोब में जरुर शामिल करें। यह लहंगा आपको खूबसूरत और पारंपरिक लुक देगा। कॉकटेल पार्टी से लेकर किसी भी नाइट फंक्शन के लिए व्हाइट फ्लोरल लहंगा एक बेहतरीन ऑप्शन है।
तारा सुतारिया पिंक एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा
फैशन डिवा से इंस्पायर पिंक लहंगा डिजाइन शादी फंक्शन के लिए एकदम बेस्ट है। अपने पूरे पहनावे को निखारने के लिए डीप-नेक वाला ब्लाउज और कंट्रास्टिंग में ग्रीन कलर की ज्वेलरी का चयन करें। इसके साथ ही, सबका ध्यान खींचने के लिए हल्का पिंक रंग का मेकअप चुनें।