कालाधन घोषित करने वालों को आयकर विभाग से ''राहत''

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2017

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत आज (31 मार्च 2017) समाप्त हो रही समय सीमा के अंदर यदि कर और जुर्माना जमा करा देते हैं तो वे निर्धारित फॉर्म-1 के जरिये 10 अप्रैल तक उस आय की घोषणा कर सकते हैं। सीबीडीटी ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में कहा कि कई लोगों ने शिकायत की थी कि उन्हें फॉर्म-1 विवरण पत्र को आनलाइन दाखिल करने में दिक्कत हो रही है। ऐसे मामलों की जानकारी मिली है जहां लोगों ने कर, अधिभार, जुर्माने और जमा का भुगतान कर दिया है पर उन्हें उनके बैंकों से उसकी चालान संख्या या जमा संदर्भ संख्या बैंकों द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके कारण आयकरदाता फॉर्म-1 अपलोड या जमा नहीं कर पाए हैं।

 

अधिसूचना में कहा गया है कि वित्त वर्ष के आखिरी दिन योजना के तहत घोषणा के लिए बैंकों में भीड़भाड़ होने की वजह से सीबीडीटी ने फैसला किया है कि यदि आयकरदाता योजना के तहत कर, अधिभार, जुर्माने और जमा का 31 मार्च, 2017 को बैंक बंद होने से पहले भुगतान कर देते हैं, तो उसे 10 अप्रैल, 2017 तक फॉर्म-1 के जरिये घोषणा जमा करने की अनुमति होगी।

 

प्रमुख खबरें

Indigo पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी जुर्माना, एयरलाइन फैसले को चुनौती देगी

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती